बैंक में कामकाज ठप होने से ग्राहक परेशान:फरीदाबाद में 3000 से अधिक कर्मचारी सड़कों पर उतरे
March 16, 2021
60 से 105 साल के बुजुर्गों ने लगवाई वैक्सीन:8 निजी व 42 सरकारी केंद्रों पर हुआ टीकाकरण,
March 16, 2021

पानीपत का मौसम:1-1 डिग्री बढ़ा न्यूनतम और अधिकतम तापमान; हवाओं ने कराया सर्दी का अहसास

पानीपत का मौसम:1-1 डिग्री बढ़ा न्यूनतम और अधिकतम तापमान; हवाओं ने कराया सर्दी का अहसास, सुबह छाए रहे बादलविंड पैटर्न बदला, अब चलने लगीं पश्चिमी हवाएं, 18 को बारिश के आसार
दिन और रात के तापमान में बढ़ोतरी जारी है। हालांकि मंगलवार को सुबह के समय बादल छाने और हवाएं चलने के कारण कुछ सर्दी का अहसास हुआ। विंड पैटर्न बदलने से मंगलवार को बादलों ने डेरा डाले रखा। मंगलवार को सुबह 10 बजे तक अधिकतम तापमान 32 और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रहेगा। 23 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं चलेगी।

पश्चिमी विक्षोभ के मूव होने के बाद सोमवार रात से विंड पैटर्न बदल गया है। मंगलवार को पूर्वी के स्थान पर पश्चिमी हवाएं चलीं। जिस कारण मंगलवार सुबह को आसमान में बादल छाए रहे। बादल और सुबह के समय तेज हवाओं ने कुछ सर्दी का अहसास कराया।

हालांकि अधिकतम और न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी का सिलसिला मंगलवार को भी जारी रहा। सोमवार के मुकाबले मंगलवार को दिन और रात के तापमान में 1-1 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई। 20 मार्च तक मौसम के परिवर्तनशील बने रहने का अनुमान है।

उधर, मौसम वैज्ञानिक डॉ. DP दुबे ने बताया कि एक और पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम में बदलाव आएगा। हवाओं का रुख बदलने से 18 से 20 मार्च तक बूंदाबांदी के आसार बन रहे हैं। हालांकि उन्होंने तापमान में बढ़ोतरी जारी रहने के आसार बताए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES