सचिन वझे तक पहुंची NIA,स्कॉर्पियो पर अंबानी के काफिले की कार का नंबर मिलना रहस्य बना
March 16, 2021
OSCAR अवॉर्ड्स 2021:प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास ने वर्चुअली किया फाइनल नॉमिनेशंस का ऐलान,
March 16, 2021

पहली पत्नी की मौत के बाद राजपाल यादव ने 9 साल छोटी राधा से की थी दूसरी शादी

राजपाल यादव का जन्मदिन:पहली पत्नी की मौत के बाद राजपाल यादव ने 9 साल छोटी राधा से की थी दूसरी शादी, ऐसे हुई थी दोनों की पहली मुलाकातबॉलीवुड के मशहूर कॉमेडियन राजपाल यादव आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं। राजपाल को फिल्म इंडस्ट्री में काम करते हुए 20 साल से ज्यादा का वक्त बीत चुका है लेकिन आज हम आपको उनकी पर्सनल लाइफ से जुड़े कुछ फैक्ट्स बताएंगे। राजपाल यादव ने दो शादियां की हैं। पहली पत्नी करुणा (अब इस दुनिया में नहीं है) से उन्हें एक बेटी ज्योति है, जिसकी शादी 2017 में राजपाल ने बैंक कैशियर से कराई है। दरअसल, ज्योति के जन्म के वक्त ही उनकी मां करुणा की मौत हो गई थी। वहीं दूसरी पत्नी राधा से उन्हें दो बेटियां हैं।10 महीने हुई बातचीत के बाद राजपाल ने कर ली थी लव मैरिज

  • 2002 में राजपाल फिल्म ‘द हीरो: लव स्टोरी ऑफ स्पाय’ की शूटिंग के लिए कनाडा गए थे। वहीं एक कॉमन फ्रेंड ने उनकी मुलाकात राधा से कराई थी। – दोनों कनाडा के शहर कैलगरी में कॉफी शॉप पर मिले थे। इस मीटिंग में कपल ने अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ की बातें एक-दूसरे से शेयर की थीं। वहां साथ में 10 दिन गुजारे और दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया। – 10 दिन पूरे होने के बाद राजपाल वापस इंडिया आ गए। वापस आने के बाद भी ये दोस्ती टूटी नहीं, दोनों फोन पर एक-दूसरे से जुड़े रहे। – तकरीबन 10 महीने तक फोन कनेक्ट रहने के बाद राधा ने इंडिया में शिफ्ट होने का फैसला लिया। इंडिया शिफ्ट होने के बाद ही 10 जून 2003 में दोनों ने शादी कर ली।- राजपाल की पत्नी राधा उनसे करीब 9 साल छोटी हैं। इस बात का खुलासा खुद राजपाल ने एक इंटरव्यू में किया था। – 5.2 फीट के राजपाल ने राधा से लव मैरिज की है। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था, “लोगों को लगता है कि वह मुझसे बेहद लंबी हैं। लेकिन असलियत यह है कि वह सिर्फ एक इंच लंबी (यानी 5.3 इंच लंबी) और 9 साल छोटी है।” – कॉमिक अंदाज के लिए पहचाने जाने वाले राजपाल ने फिल्मी करियर की शुरुआत 1999 में ‘दिल क्या करे’ फिल्म से की थी। बड़े रोल न मिलने के बावजूद उन्होंने छोटे-छोटे रोल से ही बॉलीवुड में अलग मुकाम हासिल किया।

‘हंगामा 2’ में नजर आएंगे

वर्क फ्रंट की बात करें तो राजपाल यादव वरुण धवन और सारा अली खान स्टारर ‘कुली नं. 1’ में अहम किरदार निभाते दिखे थे। डेविड धवन के निर्देशन में बनी यह फिल्म 24 दिसंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थी। इसके अलावा उन्हें परेश रावल और शिल्पा शेट्टी स्टारर ‘हंगामा 2’ में भी देखा जाएगा, जो 2021 में रिलीज होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES