पोषण पखवाड़ा अभियान:कमलेश ढांडा ने कहा – आंगनबाड़ी केंद्र स्तर पर पोषण वाटिकाएं होंगी स्थापित
March 16, 2021
उचाना में किसानोंने जेजेपी कार्यालय घेरा:डिप्टी सीएम के निजी सचिव प्रो. जगदीश पिछले दरवाजे से निकले
March 16, 2021

किसान आंदोलन:टिकरी बाॅर्डर पर निर्माण कार्य को रुकवाने को चल रही थी बैठक,

किसान आंदोलन:टिकरी बाॅर्डर पर निर्माण कार्य को रुकवाने को चल रही थी बैठक, दूसरी तरफ काम था जारीएसडीएम की किसान प्रतिनिधियों से बनी सहमति, आज किसानों को समझाएंगे
कृषि कानूनों को रद्द कराने के लिए टिकरी बाॅर्डर पर किसान आंदोलन का रविवार को 109वां दिन रहा। चारों तरफ से दबाव के चलते तीन माह बाद प्रशासन ने सोमवार को किसानों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। एसडीएम हितेंद्र कुमार ने किसान प्रतिनिधियों काे मिनी सचिवालय स्थित अपने कार्यालय में बुलाया था।

इसमें एसडीएम ने किसानों के प्रतिनिधियों से टिकरी बॉर्डर पर लगाए जा रहे सबमर्सिबल बंद करने व पक्के निर्माण नहीं करने को कहा। इस दौरान किसानों के प्रतिनिधियों ने मान भी लिया, लेकिन दूसरी तरफ टिकरी बाॅर्डर पर पक्के मकान बनाने का काम जारी रहा।

किसान आज को प्रतिनिधि पक्के भवन तैयार कर रहे किसानों को समझाएंगे। इस बारे में किसान प्रतिनिधियों ने एसडीएम को अाश्वासन दिया कि जल्द ही इस मामले में कार्रवाई होगी। बैठक में बॉर्डर पर किए जा रहे किसानों के पक्के निर्माण, बोरवेल नहीं करने पर बनी सहमति बन गई है। किसानों ने कहा संयुक्त मोर्चा पहले ही कह चुका है कि नहीं करेंगे पक्के निर्माण जो शुरू हो चुके हैं उन्हें भी रोका जाएगा।

पेयजल, सफाई समेत कई मांगों पर बनी सहमति

किसान प्रतिनिधि अमरजीत सिंह ने बताया कि प्रशासन से पीने के पानी, सफाई व्यवस्था, बिजली, शौचालय, फायर सेफ्टी के बन्दोबस्त करने समेत कई रखी मांग की हैं। जिसे प्रशासन ने मान लिया है। किसानों की मंगलवार को सुबह 10 बजे इन्ही मुद्दों को लेकर एक बार फिर बैठक होगी, जिसमें फिर से अधिकारी किसानों के साथ बैठक करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES