लापरवाही के कारण हादसा:ईयरफोन लगाकर बाइक चला रहे युवक को बचाने के प्रयास में खेत में पलटी रोडवेज बस, डेढ़ दर्जन यात्री घायलभिवानी-बलियाली मुख्य मार्ग पर गांव सुई-खरकड़ी के बीच हुई दुर्घटना, घायलों को अस्पतालों में करवाया भर्ती
बस में थे 40 यात्री, घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जख्मी लोगों को अलग-अलग अस्पताल में पहुंचाया
भिवानी-बलियाली मुख्य मार्ग पर गांव सुई-खरकड़ी के बीच सड़क पर बाइक चालक को बचाने के प्रयास में सवारियों से भरी रोडवेज बस सड़क के साथ खेत में पलट गई। दुर्घटना में चालक व परिचालक समेत डेढ़ दर्जन यात्री घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
पुलिस मामले की जांच कर रही है। सोमवार शाम तीन बजे भिवानी बस स्टैंड से रोडवेज की बस यात्रियों को लेकर बलियाली के लिए रवाना हुई। शाम लगभग साढ़े तीन बजे बस जब सुई-खरकड़ी के बीच स्थित मंदिर के नजदीक पहुंची तो सामने से बाइक सवार युवक कानों में मोबाइल की लीड लगाते हुए आ रहा था। जब युवक बस से लगभग 50 मीटर की दूरी पर था तो चालक ने बस का हॉर्न दिया, लेकिन बाइक चालक ने कोई ध्यान नहीं दिया।
चालक ने फिर हॉर्न बजाया लेकिन युवक ने कोई ध्यान नहीं दिया। जब बस केवल 20 मीटर की दूरी पर रह गई तो चालक ने तीसरी बार हॉर्न दिया, युवक बाइक को सड़क के बीच ले लाया। बस चालक ने बाइक सवार को बचाने के लिए बस के अगले एक टायर को नीचे उतारा तो टायर सड़क के साथ बालू मिट्टी में धंस गया और बस के चारों टायर सड़क से नीचे उतकर सवारियों से भरी बस खेत में जाकर पलट गई।
दुर्घटना में बस कंडक्टर गांव सुई निवासी सुनील, बस ड्राइवर गांव जाटू लोहारी अनिल, गांव रामपुरा निवासी पवन जिंदल उसकी पत्नी उषा के अलावा बस यात्री शुभम, सुई निवासी निटू, कपिल, 85 वर्षीय रामकिशन आदि घायल हो गए। जबकि दस सवारियों को मामूली चोटें आई। बस में 40 यात्री सवार थे। घायलों को शहर के अलग अलग निजी नर्सिंग होम में भर्ती करवाया गया है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है।
बस के शीशे तोड़कर निकाले बाहर
बस पलटने के बाद यात्री बस की खिड़कियों के शीशे तोड़कर किसी तरह से बाहर निकले। घायल अन्य यात्रियों की मदद से खिड़कियों से बाहर आए और राहगीर वाहन चालकों की मदद से उसे उपचार के लिए अस्पताल तक पहुंचाया गया।
ये कहना है घायलों का
घायलों ने बताया कि चलती हुई बस के दो टायर जब सड़क से नीचे उतरे तो चालक को आभास हो गया था कि बस पलटेगी। इसलिए चालक बस पलटने से पहले ही खिड़की खोलकर कूद गया था। इससे चालक अनिल को चोटें भी आई।
ये कहना है कंडक्टर का
बस कंडक्टर सुनील ने बताया कि बाइक सवार को बचाने के लिए चालक ने बस के टायर सड़क से नीचे उतारे तो रोड के साथ पड़ी बालू मिट्टी बस के भार को सहन नहीं कर पाई और बस पलट गई। बाइक चालक की लापरवाही व सड़क के साथ मजबूत फुटपाथ न होने के कारण दुर्घटना हुई।