आमिर खान ने सोशल मीडिया को अलविदा कहा, आखिरी पोस्ट में लिखा- अब हम वैसे ही कम्युनिकेट करेंगे, जैसे पहले करते थेआमिर खान ने रविवार को 56वां बर्थडे सेलिब्रेट किया किया और इसके एक दिन बाद यानी सोमवार को उन्होंने सोशल मीडिया को अलविदा कहकर अपने फैन्स को हैरत में डाल दिया। सुपरस्टार ने आखिरी मैसेज डालकर बर्थडे विशेज के लिए फैन्स का शुक्रिया अदा किया और घोषणा की कि अब वे किसी और माध्यम से उनसे जुड़ेंगे।
आमिर ने पोस्ट में क्या लिखा
आमिर ने पोस्ट में लिखा है, “दोस्तों। मेरे जन्मदिन पर इतना प्यार और गर्मजोशी दिखाने के लिए शुक्रिया। मेरा दिल भर आया है। दूसरी खबर यह है कि यह सोशल मीडिया पर मेरी आखिरी पोस्ट है। यह देखते हुए कि मैं वैसे भी ज्यादा एक्टिव नहीं हूं, मैंने यह दिखावा बंद करने का फैसला लिया है। हम लगातार वैसे ही कम्युनिकेट करेंगे, जैसे पहले करते थे। इसके साथ ही AKP (आमिर खान प्रोडक्शन ने अपना आधिकारिक चैनल बनाया है। इसलिए आगे से मेरे और मेरी फिल्मों पर अपडेट वहां पा सकते हैं।”‘लाल सिंह चड्ढा’ को कंप्लीट करने में लगे
आमिर खान इन दिनों अपकमिंग फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ को पूरी करने में लगे हैं, जो इसी साल क्रिसमस पर रिलीज हो सकती है। इस फिल्म के डायरेक्टर अद्वैत चंदन हैं। फिल्म में करीना कपूर और मोना सिंह की भी अहम भूमिका है। यह फिल्म हॉलीवुड की सुपरहिट ‘फॉरेस्ट गंप’ (1994) की आधिकारिक हिंदी रीमेक है। ओरिजिनल फिल्म में आमिर वाला किरदार टॉम हैंक्स ने निभाया था और इसके लिए उन्हें ऑस्कर अवॉर्ड मिला था। विन्सटन ग्रूम के 1986 में आए नॉवेल पर बेस्ड ‘फॉरेस्ट गंप’ ने 6 ऑस्कर अवॉर्ड अपने नाम किए थे।