उचाना में किसानों ने जेजेपी कार्यालय घेरा:डिप्टी सीएम के निजी सचिव प्रो. जगदीश पिछले दरवाजे से निकलेरेलवे प्लेटफार्म पर एकत्र किसान जुलूस के रूप में पुराना रजबाहा रोड पर स्थिति जेजेपी कार्यालय पहुंचे। यहां पर किसानों ने कार्यालय का घेराव करते हुए कहा कि यहां पर सोमवार, शुक्रवार को डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के निजी सचिव प्रो. जगदीश सिहाग आते हैं, जब तक किसान आंदोलन चले तब तक न आएं। किसी भी तरह के कार्यक्रम भविष्य में जेजेपी, भाजपा द्वारा किए गए तो उससे अगर किसी तरह की घटना होती है तो उसकी जिम्मेदारी दोनों पार्टियों के नेताओं और प्रशासन की होगी।
किसानों द्वारा जेजेपी कार्यालय के घेराव की जानकारी मिलने के बाद भारी संख्या में पुलिस बल पहुंच गया। जेजेपी कार्यालय के दो गेट हैं। पिछली और काॅलोनी की तरफ जो गेट है उस गेट से कार्यालय सचिव प्रो. जगदीश सिहाग सहित अन्य जेजेपी नेताओं, कार्यकर्ताओं को निकाला गया।
जेजेपी कार्यालय से किसान कपास मंडी में किसान सेवा केंद्र में पहुंचे। किसानों ने साफ तौर पर कहा कि किसान सेवा केंद्र में भी अगर कोई राजनीतिक गतिविधि हुई तो किसान सहन नहीं करेंगे। क्योंकि ये किसानों के लिए किसान सेवा केंद्र है किसी राजनीति पार्टी के कार्यक्रम के लिए नहीं है। उन्होंने कहा कि जो जेजेपी, भाजपा नेताओं के यहां हाजिरी मारते हैं वो किसान आंदोलन में न आएं न ही चंदा दें। जो किसान के साथ है वो ही किसान आंदोलन का हिस्सा बने।
भाकियू जिलाध्यक्ष आजाद पालवां ने कहा कि आज किसान जुलूस रूप में जेजेपी कार्यालय पहुंचे थे। यहां पर जो सोमवार, शुक्रवार डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के निजी सचिव प्रो. जगदीश सिहाग आते हैं उनको कहने आए थे कि सरकार के समर्थन वाले विधायकों व नेताओं को जब तक किसान आंदोलन चलेगा तब तक गांवों में नहीं घुसने दिया जाएगा। काले झंडे दिखाकर इनका विरोध किया जाएगा।