AISSEE 2021:NTA ने जारी किया सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जाम का रिजल्ट, ऑफिशियल वेबसाइट ntaresults.nic.in पर चेक करें नतीजेनेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जाम का रिजल्ट और मार्क्स जारी कर दिए हैं। एंट्रेंस एग्जाम का रिजल्ट एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया गया है। परीक्षा में शामिल हुए कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट ntaresults.nic.in के जरिए अपने स्कोर चेक कर सकते हैं।
फाइनल आंसर की पहले ही जारी
इससे पहले NTA ने सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जाम 2021 की फाइनल आंसर की जारी की थी। यह फाइनल आंसर की फरवरी में आयोजित परीक्षा के सभी सीरीज के लिए जारी की गई थी। कैंडिडेट्स पीडीएफ फॉर्म में उपलब्ध आंसर की ऑफिशियल वेबसाइट पर देख सकते हैं।
7 और 14 फरवरी को हुई थी परीक्षा
NTA ने 7 और 14 फरवरी को ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जाम का आयोजन देश के प्रमुख शहरों में बनाए गए विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया था। ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जाम एक नेशनल लेवल की प्रवेश परीक्षा है, जिसके जरिए देश के सभी 33 सैनिक स्कूलों में कक्षा 6वीं और कक्षा 9वीं में एडमिशन मिलता है।
ऐसे चेक करें रिजल्ट
सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट ntaresults.nic.in पर जाएं।
अब होम पेज पर AISSEE Results 2021 पर क्लिक करें।
नया पेज खुलने पर अपना एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ सबमिट करें।
सबमिट करते ही रिजल्ट स्क्रीन पर डिस्प्ले हो जाएगा।