संसद के बजट सेशन का दूसरा चरण:दोनों सदनों में विदेश मंत्री जयशंकर बयान देंगे; कोरोना संकट के दौरान विदेशों में फंसे भारतीयों के लिए किए गए काम बताएंगेसंसद के बजट सत्र के दूसरे चरण में सोमवार को विदेश मंत्री एस जय शंकर लोकसभा और राज्यसभा में बयान देंगे। वे कोरोना संकट के दौरान विदेशों में फंसे भारतीयों के लिए सरकार की ओर से किए गए काम बताएंगे।
अपडेट्स
अंतर संसदीय संघ (IPU) के अध्यक्ष महामहिम द्वारते पशेको लोकसभा में विशेष अतिथि के तौर पर मौजूद हैं। वह भारत की यात्रा पर हैं। वह 14 मार्च को भारत पहुंचे हैं और 20 मार्च तक यहां रहेंगे। इस दौरान वे आगरा और गोवा भी जाएंगे।
लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान शिक्षकों के प्रशिक्षण से जुड़े एक प्रश्न के जवाब में मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि देश में किसी बीएड कॉलेज को बंद करने की कोई योजना नहीं है, लेकिन उनके मानक कड़े किए गए हैं जिस पर खरे उतरने वाले कॉलेजों को ही मान्यता मिलेगी। इसके अलावा नई शिक्षा नीति के तहत यह कोर्स 4 साल का होगा।
निशंक ने कहा कि कोरोना काल में भी शिक्षकों का ऑनलाइन प्रशिक्षण जारी रखा गया। इस दौरान 27 लाख शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया।
8 अप्रैल तक चलेगा सेशन
यह सेशन 8 अप्रैल तक चलेगा। दोनों सदनों की कार्यवाही सुबह 11 से शाम 6 बजे तक चल रही है। इस दौरान राज्यसभा के सदस्य राज्यसभा और गैलेरी में ही बैठेंगे। इसके अलावा लोकसभा की कार्यवाही भी पहले की तरह ही चलेगी। कोरोना की वजह से दोनों सदनों को दो शिफ्ट में चलाया जा रहा था।
पहले चरण में 99.5% काम हुआ था
बजट सत्र के पहले चरण के दौरान लोकसभा में 99.5% काम हुआ था। इस दौरान, लोकसभा कार्यवाही 50 घंटे की जगह 49.17 मिनट चली। राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा 16.39 घंटे तक चली। बजट पर चर्चा के लिए 10 घंटे तय थे, लेकिन सदन में बहस 14 घंटे तक हुई।