शौहर के लिए गौहर का प्यार:एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर शेयर किया शादी का वीडियो, लिखा- सबसे बुरे वक्त में मेरे साथ रहने के लिए शुक्रियागौहर खान और जैद दरबार की हाल ही में शादी हुई है। गौहर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शोयर करते हुए पति जैद को शुक्रिया कहा। कुछ दिनों पहले ही गौहर के पिता जफर अहमद खान का निधन हो गया। यह उनके लिए काफी मुश्किल समय था।
गौहर ने पति जैद को किया एक पोस्ट डेडिकट
गौहर ने उनके मुश्किल वक्त में सपोर्ट करने के लिए पति जैद को एक पोस्ट डेडिकेट किया और अपनी शादी की एक प्यारी सी वीडियो भी शेयर की। उन्होंने जैद को अपने जीवन का सबसे खास तोहफा बताया और पोस्ट में लिखा, “अच्छे और बुरे वक्त में मेरा साथ देने के लिए शुक्रिया। अल्लाह ने आपको मेरे जीवन के सबसे महत्वपूर्ण तोहफे के रूप में भेजा है। अल्हम्दुलिल्लाह! मैं आप से बहुत प्यार करती हूं।”
जैद ने गौहर को पहली बार सुपरमार्केट में देखा था
गौहर ने इस बीच, अपने सोशल मीडिया चैनल पर शेयर किए गए वीडियो में कहा कि वे 7 जुलाई को एक सुपरमार्केट में गई थीं, जब जैद ने उन्हें पहली बार देखा। जैद ने कहा कि उन्होंने गौहर का अटेंशन पाने कि बहुत कोशिश की, लेकिन कामयाब नहीं हो सके। फिर उन्होंने गौहर को मैसेज किया और कहा कि वह बहुत खूबसूरत हैं।