मौसम अपडेट:पश्चिमी विक्षोभ ने पारा बढ़ने से रोका, 17-18 को भी बारिश के आसारपश्चिमी विक्षोभ ने तापमान बढ़ने पर रोक लगाई हुई है। मार्च में अब 5वां पश्चिमी विक्षोभ आ रहा है। इससे 17-18 मार्च को कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। रविवार को करनाल में रात का पारा 12.2 डिग्री पर आ गया। जो सामान्य से 2 डिग्री कम रहा। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, संभावना थी कि लू अप्रैल के बजाय 15 दिन एडवांस मार्च के अंत तक दस्तक दे सकती है, लेकिन पश्चिमी विक्षोभ से जहां पारा कम हो रहा है, वहीं फसलों को भी कम तापमान का लाभ मिल रहा है।