फ्लैशबैक:जब स्मोकर बताए जाने पर अक्षय कुमार ने लगाई थी WHO को फटकार, कहा था- सिगरेट तो छोड़िए
March 15, 2021
शौहर के लिए गौहर का प्यार:एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर शेयर किया शादी का वीडियो,
March 15, 2021

मामा-भांजे के रिश्ते में दरार:गोविंदा बोले- कृष्णा अभिषेक मेरी छवि खराब कर रहा है

मामा-भांजे के रिश्ते में दरार:गोविंदा बोले- कृष्णा अभिषेक मेरी छवि खराब कर रहा है, मैं नहीं जानता कि कौन उससे ये सब करवा रहा है?दिग्गज एक्टर गोविंदा और उनके भांजे कृष्णा अभिषेक के बीच काफी लंबे समय से विवाद चल रहा है। दोनों मामा-भांजे एक-दूसरे से बात नहीं करते हैं और ना ही आमने-सामने आते हैं। अब हाल ही में गोविंदा ने एक न्यूज वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में कृष्णा को लेकर बात की है। इस दौरान उन्होंने कहा कि कृष्णा पब्लिक में उनके खिलाफ बात कर उनकी इमेज को खराब कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वो ऐसा किसी के कहने पर कर रहे हैं।

पब्लिक में मेरी इमेज भी खराब हो रही है
गोविंदा ने कहा, “कृष्णा एक बहुत अच्छा लड़का है, लेकिन मुझे नहीं पता कौन उनसे ये सब करवा रहा है। वो ये सब करके ना केवल मजे कर रहे हैं, बल्कि इससे पब्लिक में मेरी इमेज भी खराब हो रही है। जो भी इसके पीछे है, वो चाहता है कि हमारे बीच कभी कुछ ठीक ना हो।”

2018 में सामने आई थी दोनों के बीच विवाद की खबर
गोविंदा और कृष्णा अभिषेक के बीच रिश्ते खराब होने की बात उस वक्त सामने आई थी। जब साल 2018 में ‘द कपिल शर्मा शो’ में गोविंदा पहुंचे थे। इस दौरान कृष्णा शो में नजर नही आए थे। इसके बाद ही दोनों के बीच की अनबन सामने आई थी। तब कृष्णा ने इस पूरे मामले पर एक बयान भी दिया था।

कृष्णा ने कहा था, “मामा गोविंदा के साथ मैंने एपिसोड करने से मना कर दिया, क्योंकि हमारे बीच कुछ मतभेद चल रहे हैं। मैं नहीं चाहता था कि हमारे मतभेदों की वजह से शो पर असर पड़े। कॉमेडी करने के लिए आपको पॉजिटिव माहौल में काम करना पड़ता है, रिश्ते अच्छे होते हैं तभी हंसी आती है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES