कोहली ने की इशान की तारीफ:भारतीय कप्तान बोले- किशन को IPL में क्वालिटी बॉलर्स को खेलने से मदद मिली; मोर्गन ने कहा- भारत ने जोरदार वापसी कीदूसरे टी-20 में जीत के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने इशान किशन की तारीफ की है। इशान ने डेब्यू मैच में शानदार फिफ्टी लगा भारत को मैच जिताया था। कोहली ने कहा कि जब आप IPL में क्वालिटी बॉलर्स को इतने प्रभाव के साथ खेलते हो, तो सिक्स लगाने की कला आपमें आ जाती है।
कोहली ने कहा कि इशान के छक्के कैलकुलेटेड थे, उसमें कोई कमी नहीं थी। इशान डेब्यू में 4 छक्के लगाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी भी बन गए। वहीं, इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने कहा कि भारत दूसरे टी-20 में अपने सारे स्ट्रेंथ के साथ मैच में उतरा था।
इशान और कोहली की पार्टनरशिप ने मैच जिताया
कोहली ने कहा कि दूसरे विकेट के लिए इशान और मेरी पार्टनरशिप ने टीम को मैच जिताया। उन्होंने कहा कि हमने इंग्लैंड के गेंदबाजों को काउंटर अटैक किया, जिसकी टीम को जरूरत थी। मैंने पिछले मैच की गलतियों को भुलाते हुए अपने फोकस को बेसिक पर शिफ्ट किया।
सीरीज से टी-20 वर्ल्ड कप की तैयारियों में मदद मिलेगी
इंग्लिश कप्तान मोर्गन ने कहा कि बैटिंग में हमारी टीम अच्छा नहीं खेली। भारत ने हमारे गेंदबाजों को भी प्रेशर में रखा। मोर्गन ने कहा कि इस सीरीज से अक्टूबर में होने वाले वर्ल्ड कप की तैयारियों को मदद मिलेगी। इन कंडिशन में बेहतर होने के लिए आपको खेलना होगा और गलती करनी होगी।
कठिन रास्तों से बेहतर सीखने को मिलेगा
मोर्गन ने कहा कि जब आप जीत रहे होते हैं, तो आसानी से सीख पाते हैं, क्योंकि आपमें आत्मविश्वास होता है। लेकिन हमें कठिन रास्ते भी चुनने होंगे। हम अब भी प्रोसेस में हैं और एक-एक गेम से कुछ नया सीख रहे हैं। इससे हमें 7 महीनों में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए तैयारियों में मदद मिलेगी और साथ ही यह भी जानने को मिलेगा कि हमें कहां सुधार की जरूरत है।भारत-इंग्लैंड सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबर
भारत ने इंग्लैंड को दूसरे टी-20 में इंग्लैंड को 7 विकेट से हरा दिया। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 164 रन बनाए थे। जवाब में भारत ने 17.5 ओवर में 3 विकेट पर 166 रन बनाकर मैच जीत लिया। इशान ने 32 गेंदों पर 56 रन की पारी खेली। इस जीत से 5 मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है।
कोहली टी-20 में 3 हजार रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी
कोहली 73 रन बनाकर नाबाद रहे। इसी के साथ कोहली टी-20 इंटरनेशनल में 3 हजार रन बनाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने अब तक 87 टी-20 में 50.86 की औसत से 3001 रन बनाए हैं। न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल 99 मैच में 2839 रन के साथ दूसरे नंबर पर हैं।