सेना में भर्ती का मौका:रोहतक में होगी 4 जिलों के लिए रैली; 17 अप्रैल तक करें ऑनलाइन आवेदन,
March 15, 2021
पायलट खेमे की बगावत के समय बागी विधायकों और भाजपा नेताओं के फोन टेपिंग के आरोप लगे थे
March 15, 2021

बरनाला में पेट्रोल पंप पर हादसा:ट्राले में घुसी ब्रीजा कार; हरियाणा के दो डॉक्टरों समेत 3 लोगों की मौत

बरनाला में पेट्रोल पंप पर हादसा:ट्राले में घुसी ब्रीजा कार; हरियाणा के दो डॉक्टरों समेत 3 लोगों की मौत, माता चिंतपूर्णी के दर्शन करके लौट रहे थेचारों कार सवार चिंतपूर्णी (हिमाचल प्रदेश) से हरियाणा के कालांवाली में जा रहे थे
पंजाब के बरनाला में पेट्रोल पंप पर हादसा हो गया है, जिसमें तीन लोगों की मौत हुई है और एक महिला गंभीर रूप से घायल बताई जा रही है। एक कार, अचानक पेट्रोल पंप की ओर मुड़े ट्राले में जा घुसी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। पुलिस ने शवों को कब्जे में ले लिया है और ट्राला भी जब्त कर लिया है।

हादसा बरनाला-रायकोट रोड पर गांव वजीदके के नजदीक पेट्रोल पंप के बाहर रविवार सुबह करीब 7 बजे हुआ। हादसे में घायल दो व्यक्तियाें ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ा। वहीं, एक की मौत सिविल अस्पताल की इमरजेंसी में हुई। गंभीर रूप से घायल महिला को PGI चंडीगढ़ रेफर किया गया है।

मृतकों की पहचान डॉ. रमेश, डॉ. संजय सिंगला और कमलदीप जिंदल निवासी कालांवाली के रूप में हुई है। महिला की पहचान प्रिया पत्नी डॉ. संजय सिंगला के रूप में हुई है। चारों कार सवार चिंतपूर्णी (हिमाचल प्रदेश) से हरियाणा के कालांवाली लौट रहे थे।। वहीं हादसे के बाद ट्रक ट्राला चालक मौके से फरार होने में कामयाब हो गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, ट्राला चालक ने एकदम से आहलूवालिया पेट्रोल पंप की तरफ ट्राला मोड़ दिया था, जिस कारण कार उसमें जा घुसी। पेट्रोल पंप कर्मियों ने हादसे की सूचना थाना ठुलीवाल को दी। जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और अज्ञात ट्राला चालक के खिलाफ केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES