प्रशिक्षण कार्यक्रम रद्द करने की मांग:नरवाना में भाजपा के प्रशिक्षण शिविर का विरोध, सुरक्षा के बीच पिछले गेट से निकाले गए नेतानरवाना के आदर्श बाल मंदिर विद्यालय में रविवार को आयाेजित भाजपा के प्रशिक्षण शिविर का किसानों ने विरोध किया। प्रशिक्षण शिविर की सूचना मिलने पर किसानों ने प्रशिक्षण कार्यक्रम रद्द करने की मांग की। किसानों के विरोध को देखते हुए भाजपा नेताओं ने स्कूल के एक गेट पर अंदर व बाहर दोनों तरफ से ताले लगा दिए ताकि किसान स्कूल में न घुस पाएं।
दोपहर एक बजे भाजपा का प्रशिक्षण शिविर समाप्त हुआ। भाजपा नेताओं को एक-एक करके पीछे के गेट से बाहर निकाला गया। इस दौरान कुछ भाजपा नेता अपना मुंह ढके बाहर निकले। प्रशासन ने भविष्य में भाजपा नेताओं का कोई कार्यक्रम आयोजित न कराए जाने का आश्वासन दिया, जिसके बाद किसान भी वापस लौट गए।