पानीपत के बेखौफ बदमाश:मजदूर से मोबाइल छीनकर उसी से कॉल करके साथी बदमाश को बुलाया, फिर हाथ तोड़कर सैलरी के आठ हजार भी लूट लिएसेक्टर-29 से ड्यूटी के बाद साइकिल पर घर लौट रहा था मजदूर, अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज
सेक्टर-29 में एक बदमाश ने साइकिल सवार मजदूर से मोबाइल छीन लिया। उसी मोबाइल से कॉल करके अपने साथी को मौके पर बुलाया। इसके बाद दोनों ने श्रमिक के साथ जमकर मारपीट की। इससे मजदूर का एक हाथ टूट गया। बदमाशों ने मजदूर से उसकी सैलरी के आठ हजार रुपए भी लूट लिए और भाग निकले। पीड़ित की शिकायत पर सेक्टर-29 थाना पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
जिले के मतलौडा निवासी गगन कुमार ने बताया कि वह सेक्टर-29 स्थित एक फैक्ट्री में काम करता है और फिलहाल विकास नगर में किराए पर रहता है। बताया कि रविवार रात 8:30 बजे वह ड्यूटी के बाद साइकिल से घर लौट रहा था। फैक्ट्री से करीब 200 मीटर दूर एक युवक ने उसे रोक लिया।
युवक ने बात करते-करते उसका मोबाइल छीन लिया। उसने सोचा कि वह मजाक कर रहा है और मोबाइल दे देगा। युवक मोबाइल लेकर पास के पार्क में चला गया। वहां से युवक ने अपने साथी को फोन किया। मजदूर भी युवक से मोबाइल लौटाने की बिनती करता हुआ पार्क में पहुंच गया।
इसी बीच बदमाश का दूसरा साथी भी पार्क में आ गया। दोनों बदमाशों ने उसके साथ मारपीट की। और उसकी सैलरी के आठ हजार रुपए लूट लिए और भाग गए। मजदूर राहगीरों की मदद से थाने पहुंचा और पुलिस को मामले की जानकारी दी। पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है।