प्रशिक्षण कार्यक्रम रद्द करने की मांग:नरवाना में भाजपा के प्रशिक्षण शिविर का विरोध,
March 15, 2021
दुष्यंत का पूरा परिवार ऐलनाबाद में लड़ ले तो पता लगेगा कौन बढ़ा रहा देवीलाल की नीतियां
March 15, 2021

पत्थर खुदाई का मामला पहुंचा CM के पास, तब पुलिस हरकत में आई और काम रुकवाया

एक्शन में पुलिस:पत्थर खुदाई का मामला पहुंचा CM के पास, तब पुलिस हरकत में आई और काम रुकवायाग्रीन फील्ड कॉलोनी का है मामला, एक स्थानीय महिला ने मुख्यमंत्री से की थी शिकायत
ग्रीन फील्ड कॉलोनी में हो रही पत्थरों की खुदाई का एक मामला जब मुख्यमंत्री मनोहर लाल के पास पहुंचा तो पुलिस भी तुरंत हरकत में आ गई। आनन-फानन में पुलिस मौके पर पहुंचकर खुदाई का काम रुकवा दिया। पुलिस अब पूरे मामले की जांच कर रही है।

ग्रीन फील्ड कॉलोनी मकान नंबर 2390 निवासी किरण अरोड़ा का कहना हैं कि वह दोनों पति-पत्नी सीनियर सिटीज़न हैं और दोनों यहां अकेले रहते हैं। उनके पड़ोस में प्लाट नंबर -2389 हैं, जो अभी खाली हैं। इस प्लाट में पिछले 15 दिनों से पत्थरों की खुदाई का कार्य भारी भरकम मशीन से किया रहा है। इससे काफी बायब्रेशन (कंपन) होता है।इसके चलते उनके मकान में दरार आ गई। उन्होंने संबंधित प्लाट मालिक से शिकायत भी की। लेकिन, खुदाई का काम नहीं रोका गया। परेशान होकर बुजुर्ग महिला ने इस मामले की शिकायत मुख्यमंत्री मनोहर लाल के ट्विटर हैंडल पर की। इसके तुरंत बाद पुलिस हरकत में आ गई।

ग्रीनफील्ड पुलिस चौकी के इंचार्ज विष्णु मित्र तुरंत मौके पर पहुंचे और खुदाई के काम को रुकवा दिया। महिला का कहना है कि इसकी शिकायत चाैकी इंचार्ज और पुलिस कमिश्नर से भी की गई थी, लेकिन कोई एक्शन नहीं लिया गया। अब सीएम से शिकायत करने के बाद पुलिस भी तुरंत हरकत में आ गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES