दो राज्यों के दौरे पर गृह मंत्री:अमित शाह की आज बंगाल के झारग्राम और रानीबंद में जनसभा; शाम को गुवाहाटी में भी रैली करेंगेगृह मंत्री अमित शाह पश्चिम बंगाल और असम के दो दिवसीय दौरे पर हैं। शाह सोमवार को दौरे के दूसरे दिन बंगाल के झारग्राम और रानीबंद में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। इससे पहले उन्होंने रविवार को खड़गपुर में रोड शो में हिस्सा लिया था और असम के मार्गरीटा में जनसभा को संबोधित किया था।
गृह मंत्री का कार्यक्रम
शाह सुबह 11 बजे झारग्राम में पहली जनसभा करेंगे।
वे दोपहर एक बजे रानीबांध में रैली करेंगे।
इसके बाद शाह असम के गुवाहाटी रवाना होंगे।
वे शाम 5.30 बजे टाउन हॉल कार्यक्रम को संबोधित करेंगे।
भगवान बिरसा मुंडा सिद्धू-कान्हू सम्मान यात्रा शुरू करेंगे
अमित शाह ब्रिटिश औपनिवेशिक शासन के खिलाफ लड़ाई लड़ने वाले स्वतंत्रता सेनानियों के सम्मान में भगवान बिरसा मुंडा सिद्धू-कान्हू सम्मान यात्रा झारग्राम से शुरू करेंगे। भाजपा प्रवक्ता ने बताया कि यात्रा का उद्देश्य इन महान स्वतंत्रता सेनानियों के संदेश को बंगाल के लोगों तक पहुंचाना है।
जेपी नड्डा भी असम का दौरा करेंगे
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सोमवार को असम में 3 चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे। नड्डा पार्टी उम्मीदवारों नबा कुमार डौली, पद्मा हजारिका और गणेश कुमार लिम्बु के प्रचार के लिए धाकुखाना, सौतिया और बारचाला विधानसभा क्षेत्रों का दौरा करेंगे।
असम में 3 चरणों में वोटिंग
असम में 126 सदस्यीय विधानसभा सीट के लिए 27 मार्च से 6 अप्रैल के बीच तीन चरणों में मतदान होना है। पहले चरण का मतदान 27 मार्च (47 सीट), दूसरा एक अप्रैल (39 सीट) और तीसरे चरण के लिए 6 अप्रैल (40 सीट) को वोट डाले जाएंगे। वोटों की गिनती 2 मई को होगी।
बंगाल में 8 फेज में चुनाव
पश्चिम बंगाल की कुल 294 विधानसभा सीटों के लिए इस बार 8 फेज में वोटिंग होगी। 294 सीटों वाली विधानसभा के लिए वोटिंग 27 मार्च (30 सीट), 1 अप्रैल (30 सीट), 6 अप्रैल (31 सीट), 10 अप्रैल (44 सीट), 17 अप्रैल (45 सीट), 22 अप्रैल (43 सीट), 26 अप्रैल (36 सीट), 29 अप्रैल (35 सीट) को होनी है। काउंटिंग 2 मई को की जाएगी।