पत्थर खुदाई का मामला पहुंचा CM के पास, तब पुलिस हरकत में आई और काम रुकवाया
March 15, 2021
मौसम अपडेट:पश्चिमी विक्षोभ ने पारा बढ़ने से रोका, 17-18 को भी बारिश के आसार
March 15, 2021

दुष्यंत का पूरा परिवार ऐलनाबाद में लड़ ले तो पता लगेगा कौन बढ़ा रहा देवीलाल की नीतियां

अभय की चुनौती:दुष्यंत का पूरा परिवार ऐलनाबाद में लड़ ले तो पता लगेगा कौन बढ़ा रहा देवीलाल की नीतियांदेवीलाल की राजनीतिक विरासत पर जंग
पूर्व उपप्रधानमंत्री चौ. देवीलाल की विरासत को लेकर जंग छिड़ी हुई है। अब इनेलो के प्रधान महासचिव अभय चौटाला ने बड़े भाई अजय चौटाला व भतीजे डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला को खुली चुनौती दी है। उन्होंने कहा कि ऐलनाबाद में उपचुनाव होना है, इसमें दुष्यंत का पिता या पूरा परिवार चुनाव मैदान में उतर जाए।

उपचुनाव फैसला कर देगा कि देवीलाल का वारिस कौन है। कौन उनकी नीतियों को आगे बढ़ा सकता है। डिप्टी सीएम का नाम लिए बिना कहा कि वे चौटाला गांव में नहीं घुस सकते। रात को छुपकर जाते हैं। उनके नौकर ही किसानों को फोन कर देते हैं। इसी प्रकार मुख्यमंत्री मनोहर लाल भी अपने गांव में नहीं घुस सकते।

इनेलो नेता अभय ने पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा पर निशाना भी साधा। विधायक शकुंतला खटक के ट्रैक्टर खींचने पर कहा, कांग्रेस की महिलाओं को अपमानित करने की संस्कृति रही है। भाजपा ने कभी सम्मान ही नहीं किया। शराब व रजिस्ट्री घोटाले की जांच रिपोर्ट सीएम को सदन के पटल पर रखनी चाहिए थी। आरोप लगाया कि शराब घोटाले में शामिल एक व्यक्ति के तो भूपेंद्र सिंह हुड्डा के साथ संपर्क हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES