छोटी सरदारनी:क्या शो में निम्रत कौर अहलुवालिया को रिप्लेस कर रहीं कृतिका सेंगर? एक्ट्रेस का जवाब- मैं उनकी जगह नहीं लेना चाहतीटीवी शो छोटी सरदारनी में निम्रत कौर अहलूवालिया शो की लीड एक्ट्रेस हैं। टीवी पर प्रसारित होने के बाद से छोटी सरदारनी का एक बड़ा फैन बेस रहा है। ऐसी खबर आ रही थी कि निम्रत को शो से जल्द ही रिप्लेस किया जाएगा। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने इस खबर को गलत ठहराते हुए कहा कि उन्हें शो से बाहर नहीं किया गया है। अब कृतिका सेंगर ने भी निम्रत की जगह लेने की खबरों पर प्रतिक्रिया व्यक्त की है।
कृतिका नहीं लेना चाह रहीं थी निम्रत की जगह
कृतिका सेंगर ने खुलासा किया कि वे छोटी सरदारनी में निम्रत की जगह नहीं ले रही हैं। एक इंटरव्यू के दौरान कृतिका ने कहा, ‘मैं निम्रत की जगह नहीं ले रही हूं, बल्कि एक नया किरदार निभा रही हूं। मैंने ऑफर नहीं लिया होता अगर वे मुझे लीड एक्ट्रेस के रोल के लिए अप्रोच करते। उन्होंने किरदार को इतनी खूबसूरती से निभाया है कि मैं उनकी जगह नहीं लेना चाहूंगी। उन्होंने निम्रत के काम की बहुत तारीफ भी की।’
शो में कैमियो कर रहीं हैं कृतिका
सूत्रों के द्वारा पता चला कि निम्रत शो का हिस्सा हैं और उन्होंने स्वास्थ्य ठीक ना होने के कारण शो से ब्रेक लिया है। साथ ही ये भी खुलासा किया कि शो के अपकमिंग ट्रैक के लिए एक लोकप्रिय चेहरे की जरूरत थी। तभी कृतिका पिक्चर में आईं। पर हम नहीं जानते कि ये कैमियो कितना लंबा चलेगा। हम आगे का ट्रैक प्लान करेंगे जैसे ही निम्रत ठीक होकर शूटिंग शुरू करती हैं।