ग्रैमी अवॉर्ड्स 2021 विनर्स की लिस्ट:बियोंसे ने करियर का 28वां ग्रैमी जीत इतिहास रचा, उन पर फिल्माया गया सैवेज बेस्ट रैप सॉन्ग चुना गया63वें सालामा ग्रैमी अवॉर्ड्स का अनाउंस 14 मार्च (भारतीय समयानुसार 15 मार्च) को किया गया। इस दौरान 84 कैटेगरी के तहत म्यूजिकल आर्टिस्ट्स, कम्पोजीशंस और एल्बमों को सम्मानित किया। इस दौरान पॉप स्टार बियोंसे ने करियर का 28वां ग्रैमी अवॉर्ड अपने नाम कर इतिहास रच दिया। इस बार यह सेरेमनी लॉस एंजिलिस कन्वेंशन सेंटर में हुई, जबकि आमतौर पर यह स्टेपल्स सेंटर में होती है। कॉमेडियन और टॉक शो होस्ट ट्रेवर नूह ने इस सेरेमनी को होस्ट किया। इस पॉपुलर अवॉर्ड को होस्ट करने का नूह का यह पहला मौका रहा।