शौहर के लिए गौहर का प्यार:एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर शेयर किया शादी का वीडियो,
March 15, 2021
छोटी सरदारनी:क्या शो में निम्रत कौर अहलुवालिया को रिप्लेस कर रहीं कृतिका सेंगर
March 15, 2021

एक्ट्रेस की आपबीती:दिव्यांका त्रिपाठी ने की करियर के उतार-चढ़ाव पर बात, बोलीं

एक्ट्रेस की आपबीती:दिव्यांका त्रिपाठी ने की करियर के उतार-चढ़ाव पर बात, बोलीं- शुरुआती दिनों में मुझे टॉर्चर किया गया थादिव्यांका त्रिपाठी टेलीविजन इंडस्ट्री के सबसे सफल चेहरों में से एक हैं। उन्होंने एक इंटरव्यू में अपनी टेलीविजन की जर्नी पर बात करते हुए कहा कि उनके स्ट्रगल के शुरुआती दिनों में उन्हें टॉर्चर किया गया था। उन्होंने आगे कहा कि वो थैंकफुल हैं उन सारी चीजों के लिए जो उन्होंने अपनी जर्नी में देखी हैं।

शुरुआती समय में दिव्यांका को किया गया था टॉर्चर

दिव्यांका ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा, “शुरुआती समय में उतार-चढ़ाव आए थे और उस समय मैं बहुत टॉर्चर भी की गई थी। पर जब मैं उस बारे में आज सोचती हूं तो बहुत थैंकफुल भी होती हूं, क्योंकि जितना भी प्रेशर मुझ पर पड़ा, जितनी भी फ्रस्टेशन से मैं गुजरी हूं, उसने मुझे आज के लिए शेप किया है। हमें अपने सारे अनुभव, अच्छे हों या बुरे, उन्हें संजोह कर रखना चाहिए क्योंकि वो कुछ लिटिल जेम होते हैं जो हमारी लाइफ को सुंदर बनाते हैं।”

क्राइम पेट्रोल में कार्यकाल खत्म हो जाएगा- दिव्यांका

दिव्यांका फिलहाल क्राइम पेट्रोल शो में काम कर रही हैं। हालांकि, हाल ही में उन्होंने खुलासा किया कि क्राइम शो में उनका कार्यकाल इस महीने तक खत्म हो जाएगा। अपनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा, दिव्यांका हमेशा अपने सोशल मीडिया पोस्ट की वजह से भी खबरों में रहती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES