5 बम मिलने से मचा हड़कंप:कुरुक्षेत्र-अंबाला सीमा पर मारकंडा नदी की तलहटी में पड़े थे बम; निरोधक दस्ते ने जांच की, पुलिस ने कब्जे में लिएबमों पर जंग लगा हुआ है, जिससे प्रतीत हो रहा है कि बम काफी पुराने हैं
हरियाणा के शाहबाद कस्बे में शनिवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब एक शख्स ने दो बम देखे। कुरुक्षेत्र-अंबाला सीमा पर गांव पाडलू और पंजैल से गुजर रही मारकंडा नदी की तलहटी में दोनों बम पड़े थे। ग्रामीणों ने इसकी सूचना तुरंत शाहाबाद पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम और बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचा और बमों को डिफ्यूज किया।
जांच पड़ताल के बाद दोनों बमों को कब्जे में ले लिया गया है। बमों पर जंग लगा हुआ है, जिससे प्रतीत हो रहा है कि बम काफी पुराने हैं। पुलिस टीम ने आसपास इलाके की छानबीन की तो तीन बम और मिले। मौके पर काफी संख्या में लोग इकट्ठे हो गए थे, जिन्हें पुलिस टीम ने संभाला और अपने-अपने गंतव्य की ओर रवाना किया।
थाना शाहाबाद प्रभारी प्रतीक कुमार के मुताबिक, गांव पाडलू निवासी अमनदीप ने बमों को देखा था। बम बलबीर खुराना की जमीन पर मिले हैं। उसने गांव के सरपंच को इसकी जानकारी दी, जिन्होंने पुलिस को बताया। बमों पर कुछ लिखा नहीं है और न ही कोई मार्का है। बलराज खुराना से पूछताछ जारी है, ताकि बमों का कोई सुराग मिल सके।