सीएम के घेराव व अभद्र व्यवहार का मामला:पंजाब के नेताओं के खिलाफ चंडीगढ़ पुलिस को शिकायत, पुलिस ने जांच शुरू कीसीएम मनोहर लाल का घेराव करने, अभद्र व्यवहार करने और उनके काफिले में घुसने का प्रयास करने के मामले में चंडीगढ़ के सेक्टर-3 थाना पुलिस को शिकायत दी गई है। हरियाणा विधानसभा के मार्शल संदीप नांदल की शिकायत के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
जांच करने के बाद इस संबंध में पुलिस कानूनी कार्रवाई कर सकती है। वहीं, इस संबंंध में पंजाब के अकाली नेता बिक्रमजीत सिंह मजीठिया ने बयान जारी कर कहा है कि किसानों के मसले उठाने के लिए उनके खिलाफ यदि और भी पुलिस को शिकायतें दी जाए तो उसकी परवाह नहीं।
बताया गया कि शिकायत बिक्रमजीत सिंह मजीठिया और उनके 4-5 साथियों के खिलाफ दी गई है। आरोप है कि जिस समय सीएम का काफिला निकला, उस दौरान सुरक्षा में घुसने का प्रयास किया गया। अभद्र व्यवहार किया गया। इससे पहले घटना के समय सीएम विधानसभा से बाहर निकले थे। इस दौरान पंजाब के नेताओं ने उनके खिलाफ नारेबाजी की। घटना के समय मौजूद पुलिसकर्मियों ने उन्हें हटाया। इसके बाद सीएम का काफिला चला गया।