दिल्ली-देहरादून शताब्दी एक्सप्रेस में आग:धधकता कोच ट्रेन से अलग किया गया;
March 14, 2021
आमिर खान की लव स्टोरी:परिवार को बिना बताए आमिर खान ने रीना दत्ता से की थी पहली शादी
March 14, 2021

सिनेमाघरों में आ रही अक्षय की ‘सूर्यवंशी’:जन्मदिन पर रोहित शेट्टी ने किया रिलीज डेट का एलान

सिनेमाघरों में आ रही अक्षय की ‘सूर्यवंशी’:जन्मदिन पर रोहित शेट्टी ने किया रिलीज डेट का एलान, लिखा- आप सबने सालभर बेसब्री से इंतजार कियाअक्षय कुमार स्टारर कॉप ड्रामा ‘सूर्यवंशी’ की रिलीज डेट का आधिकारिक एलान कर दिया गया है। रविवार को अपने 48वें जन्मदिन पर डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने सोशल मीडिया पर बताया कि यह फिल्म 30 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। उन्होंने पोस्ट में लिखा है- “डियर ऑडियंस और मेरे एक्टर्स के फैन क्लब। मैं जानता हूं कि आपने पूरे एक साल ‘सूर्यवंशी’ की रिलीज का बेसब्री से इंतजार किया है और हमारे लिए इससे बड़ी खुशी नहीं हो सकती कि हमारी फिल्म 30 अप्रैल 2021 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।”महाराष्ट्र सरकार के फैसले का समर्थन

रोहित शेट्टी ने पोस्ट में आगे लिखा है, “आप यह बात जरूर जानते होंगे कि महाराष्ट्र में कोविड-19 के मामलों को रोकने के लिए एहतियात के तौर पर सिनेमाघरों को 50 फीसदी दर्शकों के साथ खोलने की अनुमति दी गई है। इसके लिए हम महाराष्ट्र सरकार के फैसले का समर्थन करते हैं। अच्छी बात यह है कि टीकाकरण अभियान जोरों से चलाया जा रहा है।”

महाराष्ट्र में 22 लाख से ज्यादा टीके लगे

बकौल रोहित, “पूरे भारत में 2.5 करोड़ से ज्यादा और महाराष्ट्र में 22 लाख से ज्यादा लोगों को टीका लग चुका है। इसलिए हम मानते हैं कि जब तक हमारी फिल्म आएगी, तब तक आपका और आपकी फैमिली का सिनेमा हॉल्स जाना सुरक्षित हो जाएगा और हमें उम्मीद है कि तब तक ऑडिटोरियम की कैपेसिटी पर लगे प्रतिबंध हटा दिए जाएंगे।”

रोहित ने अंत में लिखा, “व्यक्तिगत तौर पर मैं आग्रह करता हूं कि आप अपने परिवार के बुजुर्गों को टीका लगवाएं और समय आने पर खुद का वैक्सीनेशन भी कराएं। मैंने हाल ही में अपनी मां को टीका लगवाया है और यह सुरक्षित है। हमारी फिल्म का प्रमोशन 10 अप्रैल से शुरू हो जाएगा। सुरक्षित रहें। मूवीज में आपसे मिलते हैं।”

वीडियो में याद कराया एक साल का घटनाक्रम

रोहित ने पोस्ट के साथ एक वीडियो भी साझा किया है। इसमें उन्होंने बताया कि कैसे पिछले एक साल पहले फिल्म की रिलीज डेट टल गई थी। वीडियो में बताया है, “एक साल पहले 2 मार्च 2020 को सूर्यवंशी का ट्रेलर लॉन्च हुआ था और हमारी प्यारी ऑडियंस ने इसे अपना प्यार दिया था। लेकिन हमें कहां पता था कि क्या होने जा रहा है? दुनिया अचानक ठहराव पर आ गई। हमें अपनी फिल्म पोस्टपोन करने के लिए स्टेटमेंट जारी करना पड़ा। लेकिन हमने दर्शकों से वादा किया था कि ‘सूर्यवंशी’ सही समय पर सिनेमाघरों में वापस आएगी। हम जानते हैं कि एक साल हो गया। लेकिन वादा तो वादा है। और देखिए कि इंतजार फाइनली खत्म हो गया।” फिल्म में कटरीना कैफ, अजय देवगन और रणवीर सिंह की भी अहम भूमिका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES