साइबर चौपाल कार्यक्रम:दुष्यंत चौटाला ने कहा- अगले माह से रोजगार के लिए चलेगा बड़ा अभियानडिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि प्रदेश के नागरिकों की समस्या व शिकायत के निवारण के लिए उनके दरवाजे हमेशा खुले हैं। वे कभी भी चाहे ई-मेल के माध्यम या उनसे मिलकर अपनी समस्या बता सकते है और वे उनके निवारण के लिए हर संभव कोशिश करेंगे।
साइबर चौपाल कार्यक्रम में उन्होंने बताया अप्रैल से प्रदेश सरकार द्वारा चलाये जाने वाले राज्य स्तरीय बड़े रोजगार अभियान के लिए युवा तैयार रहें। उन्होंने कहा कि हिसार एयरपोर्ट का कार्य प्रगति पर चल रहा है और जल्द से जल्द इस प्रोजेक्ट को पूरा किया जाएगा। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला का 60वां जन्मदिन “युवा रोजगार प्रेरणा दिवस” के रूप में मनाने पर धन्यवाद किया।