रबी सीजन:फसल खरीद से पहले सरकार का बड़ा फैसला, 48 घंटे में मंडी से फसल का उठान न होने पर लगेगा जुर्मानाआगामी रबी सीजन में खरीद को लेकर सरकार ने तैयारी शुरू कर दी है। डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने बताया कि गेहूं व सरसों की सरकारी खरीद 1 अप्रैल से शुरू होगी। जौ, चना व दालों की खरीद 10 अप्रैल से होगी। एक अहम फैसला यह भी लिया है कि अगर किसी ट्रांसपोर्टर ने 48 घंटे में मंडी से फसल का उठान नहीं किया तो उस पर जुर्माना लगेगा। खरीद प्रक्रिया से जुड़े उच्च अफसरों के साथ बैठक में सीएम ने आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। डिप्टी सीएम ने यह भी निर्देश दिए कि जे-फार्म कटने के 48 घंटों में किसानों के खातों में फसल की राशि पहुंच जानी चाहिए।