निधन पर शोक:अम्मू से मिलते ही भावुक हो रो पड़े अनिल विजकरणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरजपाल सिंह अम्मू के बड़े बेटे अनिरुद्ध राघव के निधन पर शोक जताने के लिए शनिवार को हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज समेत बहुत से गणमान्य लोग पहुंचे। विज सूरजपाल सिंह अम्मू से मिलते ही भावुक हो रो पड़े। अम्मू को सांत्वना देने आए विज इतने भावुक हो गए कि वे करीब पांच मिनट तक उनसे लिपटकर रोते रहे। विज ने कहा कि बेटे की क्षति पूर्ति नहीं हो सकती।
उन्होंने अम्मू और उनके परिवार को इस दुःख की घडी में धीरज से काम लेने की बात कही। अनिरुद्ध राघव उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में कविनगर में लैंड क्राप्ट सोसायटी स्थित किराए के फ्लैट पत्नी के साथ रहते थे। मंगलवार देर रात फ्लैट में ही उनकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।