IPL 2022 के लिए दो नई टीमों के लिए बोली मई में;वीनू मांकड़ टूर्नामेंट औरमहिलाटीमकेदौरे पर भी चर्चा हुई
March 14, 2021
कोहली के जरिए ट्रैफिक अवेयरनेस: उत्तराखंड पुलिस ने कहा- हेलमेट के साथ होशोहवाश में गाड़ी चलाएं
March 14, 2021

निकोलोस बासिलाश्विली ने 2019 के विजेता रॉबर्टो बतिस्ता को हराकर खिताब पर कब्जा जमाया

कतर ओपन:रोजर फेडरर को हराने के बाद वर्ल्ड नंबर- 42 निकोलोस बासिलाश्विली ने 2019 के विजेता रॉबर्टो बतिस्ता को हराकर खिताब पर कब्जा जमायावर्ल्ड नंबर 42 जॉर्जियाई खिलाड़ी निकोलोस बासिलाश्विली ने कतर ओपन का खिताब जीत लिया है। उन्होंने फाइनल में 2019 के विजेता वर्ल्ड नंबर -13 पर काबिज स्पेन के रॉबर्टो बतिस्ता एगुट 7-6, 6-2 से हराया। 90 मिनट तक चले इस मैच में निकोलोस ने दूसरे सेट में 2 ब्रेक पॉइंट मिले। निकोलोस का यह चौथा एटीपी खिताब है।

हार के बाद बतिस्ता ने कहा,’ मैं अगले साल एक बार फिर खिताब जीतने का प्रयास करूंगा।’

निकोलोस ने क्टार्टरफाइनल में फेडरर को हराया था
निकोलोस ने क्वार्टरफाइनल रोजर फेडरर को 3-6, 6-1, 7-5 हराया। वहीं सेमीफाइनल में अमेरिका केटेलर फ्रिट्ज को 7-6 , 6-1 से हराया। फेडरर 13 महीने बाद कोर्ट पर वापसी की थी। उन्होंने अपने पहले मैच में ब्रिटेन के डेनिल एवांस को 7-6, 3-6, 7-5 से शिकस्त दी थी। 39 साल के फेडरर घुटने में दो सर्जरी की वजह से एक साल से टेनिस नहीं खेल रहे थे। उन्होंने आखिरी बार 2020 ऑस्ट्रेलियन ओपन खेला था।

3 बार कतर ओपन टूर्नामेंट जीत चुके हैं फेडरर
फेडरर 3 बार कतर ओपन टूर्नामेंट जीत चुके हैं। इस टूर्नामेंट में उन्होंने अब तक कुल 30 मैच खेले हैं। इसमें से 27 में उन्हें जीत और 3 में हार मिली।

रॉबर्टो ने सेमीफाइनल में रूस के आंद्रे रुबलेव को हराया
रॉबर्टो ने सेमीफाइनल में रूस के आंद्रे रुबलेव को 6-3, 6-3 से हराया था। रुबलेव रोटरडम में हुए एबीएन एमरो विश्व टेनिस टूर्नामेंट के विजेता थे। वे कतर ओपन में लगातार दूसरा खिताब जीतने के लिए उतरे थे। रुबलेव इस टूर्नामेंट के पुरूष एकल में एक बाई और दो वाकओवर मिला जिससे वह सीधे सेमीफाइनल मुकाबले के लिए मैदान पर उतरे। उन्होंने आठ ऐस लगाये लेकिन एगुट ने चार बार उनकी सर्विस तोड़ कर जीतने में सफल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES