एक्ट्रेस के मन की बात:नारायणी शास्त्री ने कहा- हमारी इंडस्ट्री ईगो से भरी है, अपनी कीमत जानने के बाद अपनी वैल्यू कम नहीं करनी चाहिएएक्ट्रेस नारायणी शास्त्री काफी समय से टेलीविजन इंडस्ट्री का हिस्सा हैं, और उनका कहना है कि इस जर्नी ने उन्हें बहुत कुछ सिखाया है। सबसे बड़ी बात जो उन्होंने अपने मन में बैठाई थी कि वे खुद को कभी अंडरवैल्यू नहीं करेंगी। उनका मानना है कि अगर हम जानते हैं कि हमारी कीमत क्या है, तो हमें खुद की वैल्यू कम नहीं करनी चाहिए।
अपनी कीमत जानने के बाद अपनी वैल्यू कम नहीं करनी चाहिए
एक इंटरव्यू के दोरान नारायणी ने बताया, “मेरा मानना है कि यदि आप जानते हैं कि आपकी कीमत क्या है, तो आपको वैल्यू कम नहीं करनी चाहिए। यदि आप अपने आप को वैल्यू नहीं देते हैं तो कोई भी नहीं देगा। आप कोई सब्जी नहीं हैं जिसे लोग मोल तोल कर सकते हैं। अगर मुझे लगता है कि यह पैसा है और इसे मैं डिजर्व करती हूं, तो मैं उतना ही मांगूंगी।
नारायणी ने कहा इंडस्ट्री ईगो से भरी हुई है
नारायणी ने कहा कि लोगों को और अधिक समझ बनाने की जरूरत है। उन्होंने आगे कहा, “हमारी इंडस्ट्री ईगो से भरी हुई है। यदि हम सभी अपने ईगो को कम रखें तो एक-दूसरे को बहतर समझ सकते हैं। मैंने अपने सभी शोज में यह किया है। मैंने कभी भी छोटी या किसी ऐसी चीज के लिए काम नहीं किया है, जिसके मैं योग्य नहीं थी। यह मेरी शर्तों में से एक थी। यदि मैं खुश नहीं हूं और मुझे लगता है कि मुझे पर्याप्त सैलेरी नहीं मिल रहा है तो मैं अपना पूरा योगदान नहीं दूंगी।
शो में नारायणी को मां-बेटे का रिश्ता बहुत पसंद है
शो ‘आपकी नजरों ने समझा’ के बारे में बात करते हुए नारायणी ने कहा कि शो में दिखाए जाने वाला मां और बेटे का रिश्ता उन्हें बहुत पसंद है। उन्होंने बताया, “ये मां और बेटे के बीच का रिश्ता बहुत खास है। शो में उनका बेटा बहुत प्यारा है, आदर्श बेटा है और उन दोंनो की इक्वेशन बहुत आच्छी है।”