उत्तरप्रदेश में पत्रकारों पर हमले का आरोप:पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव समेत सपा के20कार्यकर्ताओंं पर FIR
March 14, 2021
सिनेमाघरों में आ रही अक्षय की ‘सूर्यवंशी’:जन्मदिन पर रोहित शेट्टी ने किया रिलीज डेट का एलान
March 14, 2021

दिल्ली-देहरादून शताब्दी एक्सप्रेस में आग:धधकता कोच ट्रेन से अलग किया गया;

दिल्ली-देहरादून शताब्दी एक्सप्रेस में आग:धधकता कोच ट्रेन से अलग किया गया; गनीमत रही कि पूरी बोगी खाली हो गई थीदिल्ली से देहरादून जाने वाली शताब्दी एक्सप्रेस में शनिवार सुबह आग लग गई। हालांकि, इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक यह दुर्घटना दोपहर 12 बजे के बाद राईवाला और कांसरो रेलखंड पर हुई।

उत्तराखंड के DGP अशोक कुमार के मुताबिक दुर्घटना में किसी यात्री को नुकसान नहीं पहुंचा है। 02017 अप शताब्दी एक्सप्रेस में हरिद्वार के निकट कांसरो स्टेशन के पास आग लगी। कुछ ही देर में आग ने कोच को पूरी तरह अपने लपेटे में ले लिया। कोच की खिड़कियों से आग की लपटें उठने लगीं।कोच को ट्रेन से अलग किया गया
ट्रेन में आग लगने की सूचना मिलते ही रेलवे अधिकारियों ने फायर ब्रिगेड को बुलाया। रेलवे के मुताबिक हादसे के बाद जिस बोगी में आग लगी थी, उसे ट्रेन से काटकर अलग कर दिया गया और ट्रेन को आगे के लिए रवाना कर दिया गया।कोच सी-4 जलकर पूरी तरह खाक
इस आगजनी में शताब्दी ट्रेन का कोच सी-4 पूरी तरह जलकर खाक हो गया। इस कोच में कोई भी यात्री नहीं था। रेलवे सूत्रों के मुताबिक, ट्रेन का यह कोच हरिद्वार में ही खाली हो जाता है। इसलिए इस कोच में किसी के भी होने की कोई संभावना नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES