किसान आंदोलन:टिकरी-कुंडली में करीब 27 पक्के मकान, 22 सबमर्सिबल लगाए
March 14, 2021
हेलिकॉप्टर खरीदने की फिलहाल जरूरत नहीं:पुलिस को डबल इंजन हेलिकॉप्टर फिलहाल नहीं
March 14, 2021

टीके की दौड़:12 दिन में 1.40 लाख बुजुर्गोंऔरबीमारोंकोटी के,हेल्थवर्कर्स के शुरुआती 12दिन से 27.3% ज्यादा

टीके की दौड़:12 दिन में 1.40 लाख बुजुर्गों और बीमारों को टीके, हेल्थवर्कर्स के शुरुआती 12 दिन से 27.3% ज्यादाप्रदेश में 3,91,725 लोगों को टीके लगे, अब तक 3 कैटेगिरी के 6.07% लोगों ने ही ली डोज
कोरोना के टीके की दौड़ में अब तक 3 कैटेगिरी के 64 लाख 52 हजार लोगों में से 6.07% ने ही डोज ली है। 16 जनवरी से शुरू हुए टीकाकरण में 12 मार्च तक 56 दिन में 3,91,725 लोगों ने टीके लगवाए हैं। हालांकि, दोनों डोज मिलाकर कुल 5,01916 डोज लगी हैं।

1 मार्च से 45 वर्ष से अधिक आयु के बीमार व 60 वर्ष से अधिक के बुजुर्गों को टीके लगने शुरू हुए। 12 दिन में 1,40,401 लोगों ने टीके लगवाए। हेल्थवर्कर्स के शुरुआती 12 दिन में 1,10,295 लाख कर्मचारियों ने टीके लगवाए थे। यानी हेल्थवर्कर्स के मुकाबले बुजुर्ग व 45 वर्ष से अधिक आयु के बीमार 27.30% ज्यादा टीका लगवाने पहुंचे। टीकाकरण में हरियाणा देश में 18वें नंबर पर है। राजस्थान अव्वल है। वहां 25 लाख से ज्यादा डोज लगी हैं।

वैक्सीन की दूसरी डोज लेने हेल्थवर्कर्स से साढ़े तीन गुना कम पहुंचे फ्रंटलाइन वर्कर्स

2.27 लाख हेल्थवर्कर्स में से 73.91% ने पहली डोज ली। दूसरी डोज 57.46% ने ली।
1.25 लाख फ्रंटलाइन वर्कर्स में से 66.46% ने पहली डोज ली। दूसरी डाेज 17.10% ने ही ली।
दूसरी डाेज लेने के 23 दिन बाद हुआ कोरोना पाॅजिटिव

पानीपत, पानीपत सिविल सर्जन कार्यालय का 51 वर्षीय कर्मचारी कोरोना पाॅजिटिव मिला है। कर्मचारी ने काेराेना वैक्सीन की दूसरी डाेज भी 23 दिन पहले 18 फरवरी काे लगवा ली थी। इसके बाद भी वह पाॅजिटिव मिला ताे सबको हैरानी हुई। कर्मचारी काे 2-3 दिन से गले में खराश थी। उसे पत्नी का इलाज कराने शनिवार को दिल्ली एम्स जाना था। इस बीच गले में खराश आई तो जांच कराई। जांच में वह पाॅजिटिव मिला है।

एक्सपर्ट: वैक्सीन के बाद कोरोना होगा भी तो वह कम स्तर का होगा

एडवर्स इवेंट्स फाॅलाेंइग इम्यूनाइजेशन (एईएफआई) राष्ट्रीय समिति के अध्यक्ष डाॅ. नरेंद्र अराेड़ा का कहना है कि काेई भी वैक्सीन 100 प्रतिशत प्राेटेक्शन नहीं देती है। ऐसा ही कोरोना से बचाव की वैक्सीन के मामले में है। 25 प्रतिशत मामलाें में वैक्सीन देने के बाद काेराेना हाे सकता है, लेकिन वह बहुत ही कम स्तर का काेराेना हाेगा। इससे घबराने की जरूरत नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES