जग्गू दादा की दरियादिली:मेड की दादी के निधन की जानकारी मिलते ही उसके घर पहुंचे जैकी श्रॉफ, परिवार संग जमीन पर बैठकर दी सांत्वनाअपनी दरियादिली के लिए फेमस अभिनेता जैकी श्रॉफ का एक और मानवीय चेहरा देखने को मिला है। उनके घर पर कई साल से काम कर रही मेड की दादी का निधन दो दिन पहले हो गया था। इसकी जानकारी जैकी श्रॉफ को लगी तो वे शुक्रवार शाम को अपनी टीम के कुछ सदस्यों के साथ पुणे के मावल तहसील के पवनानगर स्थित मेड के घर पहुंचे और शोकाकुल परिवार को ढांढस दिया।100 साल की उम्र में हुआ दादी का निधन
जानकारी के मुताबिक, मावल की रहने वाली दीपाली तुपे की दादी तन्हाबाई ठाकरे का 100 साल की उम्र में दो दिन पहले (गुरुवार को) निधन हो गया था। दीपाली कई साल से जैकी के मुंबई स्थित घर पर काम कर रही हैं। दादी के निधन की जानकारी होते ही दीपाली प्राइवेट टैक्सी में पुणे पहुंची। शुक्रवार शाम को जैकी भी यहां पहुंचे और पूरे परिवार को सांत्वना देते हुए तकरीबन एक घंटे तक यहां रहे। इस दौरान वे शोकाकुल परिवार के साथ फर्श पर भी बैठे।पहले भी देखने को मिली है ऐसी ही दरियादिली
जैकी श्रॉफ कि दरियादिली पहली बार देखने को नहीं मिली है। श्रॉफ का मावल के चंदखेड़ में एक बंगला है और अक्सर मुंबई से यहां आते हैं। चंदखेड़ा के लोगों का कहना है कि वे यहां घूमने जरूर आते हैं लेकिन वे हमेशा गांव के लोगों की मदद के लिए तैयार रहते हैं।