अय्यर के नाम दो टी-20 रिकॉर्ड:इंग्लैंड के खिलाफ बेस्ट स्कोर में रैना-धोनी को पीछे छोड़ा; नंबर-4 पर तीसरी फिफ्टी लगाकर रोहित की बराबरी की, सिर्फ युवी से पीछेइंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने 67 रन की पारी खेलकर दो रिकॉर्ड्स कायम किए। अय्यर घर में इंग्लिश टीम के खिलाफ सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले दूसरे भारतीय बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने सुरेश रैना और महेंद्र सिंह धोनी को पीछे छोड़ दिया। साथ ही नंबर-4 या इससे नीचे पायदान पर बल्लेबाजी करते हुए अय्यर ने 3 बार 50+ स्कोर बनाया। इस मामले में वे रोहित शर्मा और मनीष पांडे के साथ दूसरे भारतीय बन गए हैं।
हालांकि, अय्यर टीम इंडिया को मैच नहीं जिता सके। इंग्लैंड यह मैच 8 विकेट से जीत गई। मैच में भारतीय टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट गंवाकर 124 रन बनाए। इसके जवाब में इंग्लैंड टीम ने 15.3 ओवर में 2 विकेट गंवाकर 130 रन बनाते हुए मैच अपने नाम कर लिया। सीरीज का दूसरा मैच रविवार को खेला जाएगा। सभी टी-20 नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ही होंगे।
राहुल ने 4 साल पहले घर में इंग्लैंड के खिलाफ सबसे बड़ी पारी खेली थी
लोकेश राहुल अपने घर में इंग्लैंड के खिलाफ सबसे बड़ी 71 रन की पारी खेलने वाले अकेले भारतीय हैं। अय्यर दूसरे नंबर पर हैं। राहुल ने 29 जनवरी 2017 को नागपुर में यह पारी खेली थी। तब टीम इंडिया 5 रन से मैच जीती थी। रैना तीसरे नंबर पर हैं, जिन्होंने 63 रन की पारी खेली। चौथे नंबर पर काबिज धोनी का इंग्लैंड के खिलाफ घर में 56 रन बेस्ट स्कोर है।
एक फिफ्टी लगाते ही रोहित-मनीष को पीछे छोड़ देंगे अय्यर
अय्यर ने टी-20 में नंबर-4 या इससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए 3 बार 50+ स्कोर बनाते हुए रोहित शर्मा और मनीष पांडे की बराबरी कर ली है। अगले मैच में यदि वे फिफ्टी लगाते हैं, तो दोनों को पीछे छोड़ देंगे। अभी अय्यर दोनों बल्लेबाजों के साथ संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर हैं। युवराज सिंह 8 फिफ्टी के साथ टॉप पर हैं।