जन्मदिवस पर मिला तोहफा:अमेरिका में 24 साल पुरानी कार में जिंदगी गुजार रहे शिक्षक को पूर्व छात्रों ने दिया 20 लाख का चेकअमेरिका के कैलिफोर्निया में पूर्व छात्रों ने टीचर को 77वें जन्मदिन पर अनमोल तोहफा दिया। शिक्षक जोस विलारूएल पिछले सात साल से 24 साल पुरानी कार में ही गुजारा कर रहे थे। इसलिए ताकि वे मैक्सिको में रह रहे परिवार काे मदद कर सकें। उनकी सादगी को देखते हुए पूर्व छात्रों ने उनके जन्मदिवस पर 20 लाख रुपए चेक उपहार में दिया है। जोस छात्रों की इस पहल पर भावुक हो गए। उन्होंने कहा, ‘इस ताेहफे से मेरी जिंदगी ही बदल गई।
अब मैं अपना घर ले सकूंगा।’ जोस कैलिफोर्निया के फोंटाना शहर के स्कूल में पढ़ाते हैं। यहां के पूर्व छात्र स्टीवन ने कहा, ‘शिक्षक की मदद करना किसी सम्मान से कम नहीं है। उन्होंने मुझ जैसे बहुत से बच्चों की जिंदगी को बेहतर बनाया है। उनके पास 1977 की फोर्ड थंडरबर्ड एलएक्स कार है, जिसे उन्होंने घर बना लिया है। मैं कई सालों से मैं उन्हें कार में ही रहते देख रहा था। एक दिन मैंने उनकी मदद का फैसला किया। मैंने फंड रेजिंग अकाउंट बनाया। मेरा लक्ष्य पांच हजार डॉलर जुटाने का था। लेकिन हमने छह गुना ज्यादा रकम इकट्ठा कर ली।’
कोरोना में जिंदगी और मुश्किल हो गई जोस के लिए
रिपोर्ट के मुताबिक जोस साल 2013 से कार में रह रहे थे। लेकिन उनकी जिंदगी तब और मुश्किल हो गई जब कोरोना महामारी के कारण स्कूल बंद हो गए। उन्हें काम मिलना मुश्किल हो गया। वे किराए का घर भी नहीं ले पा रहे थे, क्योंकि उन्हें अपनी कमाई का ज्यादातर हिस्सा मैक्सिको में परिवार को भेजना होता है।