2 डिग्री गिरा पारा, आज भी बरसात के आसार, पश्चिमी विक्षाेभ के असर के कारण बदला माैसम का मिजाज
March 13, 2021
वित्तीय वर्ष बीतने में मात्र 18 दिन शेष:80 हजार डिफाल्टर ने नहीं जमा कराया प्रॉपर्टी टैक्सचालू
March 13, 2021

15 मार्च काे पानीपत में 5500 सहित पूरे हरियाणा में 1 लाख लाेगाें काे टीका लगाने का टारगेट

वैक्सीनेशन कार्यक्रम:15 मार्च काे पानीपत में 5500 सहित पूरे हरियाणा में 1 लाख लाेगाें काे टीका लगाने का टारगेटशुक्रवार काे जिले में 555 लाभार्थियाें काे कोरोना वैक्सीन लगाई गई, इसमें 314 आम लाेग
xप्रदेश में साेमवार काे 1 लाख लाेगाें काे वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा है। वहीं पानीपत में 5500 काे टीका लगाने का लक्ष्य रखा है। इस लक्ष्य काे लेकर शुक्रवार काे सिविल अस्पताल में मेयर अवनीत काैर व कई वार्डाें के पार्षदाें की मीटिंग हुई। उनकाे कहा गया कि सब अपने-अपने एरिया में वैक्सीन काे लेकर लाेगाें काे जागरूक करें। वहीं नगर निगम के रजिस्टर्ड हाे चुके कर्मचारियाें काे भी वैक्सीन लगाने की अपील की गई।

साथ ही इस मीटिंग में मेयर व अन्य पार्षदाें से अपील की गई कि अपने-अपने वार्डाें में अायुष्मान कार्ड के लाभार्थियाें के कार्ड बनवाएं। मीटिंग में सीएमओ डाॅ. संतलाल वर्मा, नाेडल अधिकारी डाॅ. मनीष पाशी, डाॅ. सुनील संडूजा, डाॅ. संदीप मिटान, साेहन ग्राेवर, सीनियर डिप्टी मेयर दुष्यंत भट्ट, एसडीएम स्वप्निल पाटिल, पार्षद अंजली सहित अन्य पार्षद व कर्मचारी माैजूद रहे।

अब तक का टीका लगाने का रिकाॅर्ड

वैक्सीन डोज की संख्या

पहली डाेज : 7227 दूसरी डाेज : 2286 आम पब्लिक : 2847 कुल डाेज मिली : 33660 कुल डाेज का इस्तेमाल : 12360 वेस्ट हुई डाेज : करीब 950 अब तक बची डाेज : 20350

36 वर्कर्स को पहली और 53 काे दूसरी डाेज

जिले में 20 से ज्यादा सेंटराें पर 555 लाभार्थियाें काे वैक्सीन लगाई गई। इसमें 233 काे पहली और 179 काे दूसरी डाेज लगी। 143 लाेगाें काे प्राइवेट अस्पताल में वैक्सीन लगवाई गई। शुक्रवार काे 36 हेल्थ वर्कराें काे पहली और 53 काे दूसरी डाेज लगी। 26 फ्रंटलाइन वर्कर्स काे पहली और 126 काे दूसरी डाेज लगी। 45 से 59 उम्र वाले 52 लाेगाें ने वैक्सीन लगवाई। वहीं 60 से ज्यादा उम्र के 262 बुजुर्गाें काे वैक्सीन लगाई गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES