हरियाणा के सीएम का किया था घेराव:पंजाब के विधायकों पर एफआईआर की तैयारी, लापरवाह रहे पुलिस अफसरों पर होगी कार्रवाईसीएम मनोहर लाल का घेराव और अभद्र व्यवहार करने वाले पंजाब के विधायकों पर विधानसभा सचिवालय एफआईआर दर्ज कराएगा। यही नहीं, सुरक्षा में लापरवाही बरतने वाले पुलिस अधिकारियों पर भी गाज गिर सकती है। विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने शुक्रवार को गृह विभाग के एसीएस राजीव अरोड़ा, प्रधान सचिव अरुण गुप्ता, पुलिस महानिदेशक मनोज यादव समेत पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए हैं।
जांच दोनों प्रदेशों और यूटी चंडीगढ़ के अधिकारियों की संयुक्त कमेटी करेगी। विधानसभा अध्यक्ष की ओर से बुलाई बैठक में विधानसभा उपाध्यक्ष रणवीर गंगवा, विधानसभा सचिव राजेंद्र नांदल व हरियाणा, पंजाब व यूटी चंडीगढ़ के अधिकारी मौजूद रहे। अब इस मामले पर 15 मार्च को सदन में चर्चा होगी।
बैठक में खुलासा हुआ कि सीएम के प्रति अभद्र व्यवहार पंजाब के विधायकों की पूर्व नियोजित साजिश का हिस्सा था। सीएम के बाहर आने के लिए उन्होंने 3 घंटे तक विधानसभा परिसर के बाहर इंतजार किया। बता दें कि 10 मार्च को अविश्वास प्रस्ताव की वोटिंग वाले दिन पंजाब के विधायकों ने सीएम का घेराव किया था, जिसके चलते गुप्ता ने पंजाब में अपने समकक्ष को पत्र लिख कर कड़ा संज्ञान लेने का भी आग्रह किया था
विस अध्यक्ष ने सीआईडी को लगाई फटकार विधानसभा अध्यक्ष ने सीआईडी विंग के अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि वे मामले की संवेदनशीलता को नहीं समझ पाए।
उन्हें समय रहते इस संबंध में सूचना देनी चाहिए थी। पुलिस अधिकारियों ने अध्यक्ष को जानकारी दी कि विधान भवन में 7 ऐसे रास्ते हैं, जो पंजाब व हरियाणा के क्षेत्रों को आपस में जोड़ते हैं। ऐसे में दोनों विधानमंडलों के सदस्यों को एक-दूसरे के यहां आने-जाने के लिए रोकना कठिन कार्य रहता है। विस अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने भविष्य के सत्रों के लिए मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) बनाने के निर्देश दिए हैं।