सीएम फ्लाइंग की ऑयल मिल पर रेड:मौके पर राइस ब्राॅन का तेल मिला, मिल को किया सील
March 13, 2021
मुश्किल हालातों में भी उभरे:पुलवामा हमले के बाद आरिया व हंसा घर में प्रैक्टिस कर पहुंची
March 13, 2021

सर्चिंग अभियान:वन्य प्राणी विभाग का ऐलान- रतिया में अब नहीं है तेंदुआ, मॉनिटरिंग जारी रहेगी

सर्चिंग अभियान:वन्य प्राणी विभाग का ऐलान- रतिया में अब नहीं है तेंदुआ, मॉनिटरिंग जारी रहेगीपूरी रात व दिन भर चला अभियान, मल भी तलाशा, नहीं मिले पग मार्ग
वन्य प्राणी विभाग ने तेंदुए की तलाश को लेकर गुरुवार रात व शुक्रवार दिन भी तेंदुआ की तलाश को लेकर विशेष सर्चिंग अभियान चलाया।

टीम ने कहा कि रात व दिन भर चले अभियान के दौरान करीब 5 किलोमीटर क्षेत्र में तेंदुआ का न तो पग मार्ग मिला और न ही कहीं मल मिला। इससे जाहिर है कि तेंदुआ उसी दिन रतिया से वापस भाग गया। केवल एक दिन के लिए तेंदुआ का आगमन जरूर देखा गया। विभाग का कहना है कि अब तेंदुआ नहीं है लेकिन विभाग कुछ दिन तक मॉनिटरिंग जारी रखेगा ताकि लोगों के मन से डर निकाला जा सके।

टीम ने जाखन दादी, मुंशीवाली, रतिया ब्रांच नहर व रत्ताखेड़ा ब्रांच नहर के जंगल में तेंदुआ की तलाश को लेकर अलग-अलग तरीके से सर्चिंग की। इसके लिए जाखन दादी ढाणी, भूना रोड, नहर के जंगल, फतेहाबाद रोड पर टीम ने देर रात करीब 85 बुलेट बम से तेज धमाके किये। धमाकों के बाद टीम ने गाडिय़ों की लाइटों व टार्च से तेंदुआ की मूवमेंट, पग मार्ग चेक किये।

सुबह 5 बजे से दोपहर तक फिर से खेतों में पग मार्ग, मल व जंगल में पेड़ों पर खरोंचों के निशान चेक किये। टीम ने कहा कि खेतों में कुत्तों का आगमन देखा गया इससे जाहिर कि तेंदुआ अब नहीं है वरना वह कुत्तों को खा जाता। पेड़ों पर भी तेंदुआ के पंजों के निशान नहीं मिले।

टीम को कोई मूवमेंट नहीं मिली -उपनिरीक्षक

टीम ने रात व दिन में विशेष अभियान चलाया। रात को बम भी चलाए गए। उसके बाद मूवमेंट चेक की गई। तेंदुआ कहीं नहीं मिला। हालांकि मॉनिटरिंग जारी रहेगी ताकि लोगों के मन में तेंदुआ को लेकर डर न रहे।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES