किसान आंदाेलन का 106 वां दिन:तापमान बढ़ने से किसानों की ट्रालियों व झोपड़ियों में लगे पंखे
March 13, 2021
झज्जर के गांव रूडियावास में कार-कैंटर की भिड़ंत,हादसे में पानीपत के ट्रैफिक इंस्पेक्टर और दोस्त की मौत
March 13, 2021

संदिग्ध हालात में माैत:मां तड़पते देख चार साल की बेटी ने मामा काे की वीडियो काॅल,

संदिग्ध हालात में माैत:मां तड़पते देख चार साल की बेटी ने मामा काे की वीडियो काॅल, मुंह से निकल रहा था झागअम्बाला के गांव तेपला की बेटी की सफीदों में संदिग्ध हालात में मौत, पीएनबी में थी लाेन मैनेजर
कस्बे के पंजाब नेशनल बैंक की लाेन मैनेजर 32 वर्षीय हरप्रीत की गुरुवार रात संदिग्ध हालात में माैत हाे गई। उसके भाई हरमन सिंह ने आरोप लगाया कि ससुराल वालों ने जहर देकर हरप्रीत की हत्या की है। शुक्रवार को मायके पक्ष के लोगों ने सफीदों थाने में जाकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हंगामा किया।

तब पुलिस ने घर पर दबिश दी, लेकिन वहां ससुराल वाले नहीं मिले। पुलिस ने पिता रविंद्र सिंह की शिकायत पर पति समेत 6 आरोपियों के खिलाफ दहेज के लिए हत्या समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है।

अम्बाला के तेपला गांव निवासी हरप्रीत की शादी नवंबर 2015 में सफीदों के रामपुरा रोड निवासी प्रभप्रीत सिंह पुत्र गुरबजन सिंह के साथ हुई थी। पति असंध के कैनरा बैंक में मैनेजर है। हरमन ने बताया कि शादी में हैसियत के अनुसार दान दहेज दिया था लेकिन शादी के बाद से ही कम दहेज लाने के लिए हरप्रीत को परेशान किया जाने लगा।

उसकी बहन ने कई बार फाेन पर परिजनाें काे बताया कि ससुराल में उसके साथ मारपीट हाेती है। उन्होंने ससुरालियों पर बेटी को जहर देकर मारने का आरोप लगाया। हरप्रीत 2012 में क्लर्क भर्ती हुई थी। बाद में वह प्रमाेशन पाकर लाेन मैनेजर बन गई थी।

मृतका के भाई हरमन ने बताया कि हरप्रीत की 4 साल की बेटी निर्मत है, जाे माेबाइल चलाना जानती है। गुरुवार शाम करीब 6:30 बजे निमरत काैर ने हरमन काे फाेन कर बताया कि मां हरप्रीत उल्टियां कर रही है और जमीन पर पड़ी है।

मां से बात कराने के लिए कहा ताे हरप्रीत बाेल नहीं रही थी। हरप्रीत कौर के मुंह में झाग निकल रहा था। तब परिजन अम्बाला से सफीदों आए। पड़ाेसियों ने बताया कि हरप्रीत पानीपत के निजी अस्पताल में दाखिल है। इसके बाद रात करीब साढ़े 11 बजे हरप्रीत के परिजन पानीपत पहुंचे जिसके एक घंटे बाद डॉक्टर ने हरप्रीत कौर को मृत घोषित कर दिया।

हरप्रीत काे अस्पताल में छाेड़कर भाग गया पति

हरमन का अाराेप है कि बहन हरप्रीत ने अपने अाप जहर नहीं खाया है। ससुराल वालाें ने उसे जहर दिया। फिर सफीदाें केे अस्पताल न ले जाकर उसे पानीपत ले गए। डाॅक्टर ने बड़े अस्पताल ले जाने के लिए बाेला ताे पति बाेला कि वह एटीएम से रुपए निकालने जा रहा है। इसके बाद वह लाैटकर नहीं अाया। इसलिए उन्हें पूरा शक है कि ससुराल वालाें ने जहर देकर हरप्रीत की हत्या की है। सभी ससुराल वाले फरार है अाैर निमरत का भी काेई पता नहीं है।

6 लाेगों पर केस दर्ज

पति प्रभप्रीत, सास सुखवंत कौर, ननद राजवीर कौर, उसे पति देवेंद्र उर्फ मनी व चंडीगढ़ निवासी ननद अमनदीप कौर व ननद के पति देवेंद्र पर केस दर्ज किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES