कोहली के जरिए ट्रैफिक अवेयरनेस: उत्तराखंड पुलिस ने कहा- हेलमेट के साथ होशोहवाश में गाड़ी चलाएं
March 13, 2021
फेडरर ने दुबई ओपन से नाम वापस लिया:दिग्गज टेनिस प्लेयर ने कहा- ट्रेनिंग के लिए कुछ वक्त और चाहिए
March 13, 2021

विराट बोले- पिच को समझने में भूल हुई, बल्लेबाजों को श्रेयस से काफी कुछ सीखने की जरूरत

हार के बाद कोहली का रिएक्शन:विराट बोले- पिच को समझने में भूल हुई, बल्लेबाजों को श्रेयस से काफी कुछ सीखने की जरूरतअहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए पहले टी-20 में भारतीय टीम को 8 विकेट से करारी हार झेलनी पड़ी है।भारतीय टीम ने पावर प्ले के 6 ओवर में 3 विकेट खोकर सिर्फ 22 रन बना सकी। भारत की हार पर टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा कि बल्लेबाजों ने खराब शॉट खेले।

उन्होंने कहा,’ हम यह नहीं समझ पाए कि इस पिच पर किस तरह से बल्लेबाजी करनी है। हमारे शुरुआती बल्लेबाज पिच के मिजाज को नहीं समझ पाए। हालांकि श्रेयस समझ पाए, लेकिन काफी देर हो चुकी थी। हमारे शॉट चयन में काफी कमी नजर आई। हमें अपनी गलती स्वीकार करते हुए अगले मैच में मजबूत इरादे से वापसी करना होगा। हमें गेंद के अनुसार शॉट का चयन नहीं कर पाए। हम ज्यादा देर तक क्रीज पर टिक नहीं पाए। हमने गलत शॉट खेलकर अपना विकेट गवां दिया।’

कोहली ने श्रेयस अय्यर की तारीफ की
कोहली ने श्रेयस अय्यर की तारीफ की। अय्यर ही इकलौते बल्लेबाज थे, जो 25 रन के आंकड़े को पार कर पाया। उन्होंने 48 गेंद पर 67 रन बनाया। अय्यर के अलावा ऋषभ पंत ने 21 और हार्दिक पंड्या ने 19 रन बनाए। कोहली ने कहा,’ श्रेयस अय्यर ने दिखाया कि इस तरह की पिच पर कैसे बल्लेबाजी करके रन बनाया जाता है। उन्होंने पिच के मिजाज को समझते हुए शॉट का चयन किया। उन्होंने दिखाया कि उछाल का उपयोग कैसे किया जाता है। कोहली ने इस बात से इंकार किया कि टेस्ट के बाद टी-20 खेलने के कारण परेशानी हुई।

इंग्लैंड के कप्तान ने गेंदबाजों की तारीफ की
वहीं इंग्लैंड के कप्तान इयोन मॉर्गन ने अपने गेंदबाजों की तारीफ की। उन्होनें कहा कि हमारे गेंदबाजों ने बेहतर गेंदबाजी की। वहीं जेसन रॉय ने टीम को बेहतर शुरुआत दी। जेसन की अच्छी शुरुआत से युवा खिलाड़ियों को भी दबाव नहीं पड़ता है और बेहतर करने की प्ररेणा मिलती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES