वित्तीय वर्ष बीतने में मात्र 18 दिन शेष:80 हजार डिफाल्टर ने नहीं जमा कराया प्रॉपर्टी टैक्सचालू वित्तीय वर्ष बीतने में मात्र 18 दिन शेष हैं। फिर भी 80 हजार डिफाल्टर ऐसे हैं जिन्होंने अभी तक प्रॉपर्टी टैक्स जमा नहीं कराया है। इसके मद्देनजर निगम फिर से वार्ड वार नोटिस भेजते हुए बकाएदारों को जागरूक करने के लिए मुनादी करवा रहा है। प्रदेश सरकार की ओर से 31 मार्च तक ही दी गई छूट का फायदा मिलेगा।
इसके बाद छूट खत्म हो जाएगी और बकाएदारों को दोगुना संपत्तिकर जमा कराना होगा। नगर निगम की ओर से वित्तीय वर्ष 2020-2021 में 40 करोड़ रुपए संपत्तिकर वसूल करने का लक्ष्य रखा गया था। लेकिन अभी तक लगभग 20 करोड़ रुपए ही प्रॉपर्टी टैक्स मद में वसूल हो पाए हैं। जबकि निगम की ओर से कई बार सीलिंग अभियान भी चलाया गया। लेकिन कोई खास सफलता हाथ नहीं लग पाई है। 31 मार्च के पहले निगम की टैक्स ब्रांच की ओर से सीलिंग कार्रवाई किए जाने की भी तैयारी है। अंबेडकर चौक स्थित नगर निगम कार्यालय में बकाएदारों की सुविधा के लिए कैश जमा काउंटर की संख्या और बढ़ाई जा सकती है।
तीन दिन में पेटीएम, भारत बिल पेमेंट सिस्टम से भी जमा होंगे टैक्स
नगर निगम की ओर से एक्सिस बैंक से अनुबंध किया गया है। इसमें पेटीएम, गूगल ऐप, बी ऐप और भारत बिल पेमेंट सिस्टम के जरिए भी संपत्तिकर जमा कराया जा सकेगा। यह सुविधा 3 दिन के अंदर शुरू हो जाएगी। बकाएदार छूट का लाभ लेते हुए 31 मार्च से पहले संपत्तिकर जमा करवा दें अन्यथा उनको 18 प्रतिशत ब्याज के साथ बकाया जमा करवाना होगा।