रिपोर्ट्स में दावा:’बिग बॉस 14′ फेम अली गोनी के भाई को अर्सलान को डेट कर रहीं ऋतिक रोशन की एक्स-वाइफ सुजैन खानऋतिक रोशन की एक्स-वाइफ सुजैन खान कथिततौर पर अभिनेता अर्सलान गोनी को डेट कर रही हैं। अर्सलान ‘बिग बॉस 14’ में नजर आए अली गोनी के भाई हैं और उन्होंने हाल ही में ऑल्ट बालाजी की वेब सीरीज ‘मैं हीरो बोल रहा हूं’ साइन की है। इसमें वे निगेटिव किरदार निभाते नजर आएंगे। बताया जा रहा है कि 42 साल की सुजैन करीब 6 महीने से अर्सलान को जानती हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों की पहली मुलाकात टीवी इंडस्ट्री से जुड़े एक कॉमन दोस्त के जरिए हुई थी। हालांकि, अब वे एक-दूसरे के बेहद करीब आ गए हैं।
बॉडी लैंग्वेज बताती है, वे सिर्फ दोस्त नहीं हैं
पिंकविला ने सूत्रों के हवाले से अपनी रिपोर्ट में लिखा है, ‘सुजैन और अर्सलान की बॉडी लैंग्वेज से यह साफ हुआ कि वे सिर्फ दोस्त नहीं, बल्कि उनका रिश्ता इससे आगे का है। दोनों टीवी इंडस्ट्री से जुड़े अपने कॉमन फ्रेंड्स के साथ अक्सर हैंगआउट करते देखे जाते हैं। 2014 में ऋतिक रोशन के साथ टूटे रिश्ते को देखते हुए सुजैन चीजों को धीरे-धीरे आगे बढ़ा रही हैं।’
कहा यह भी जा रहा है कि अर्सलान के साथ नजदीकियों की वजह से ही हाल ही में सुजैन को टीवी प्रोड्यूसर एकता कपूर की गैंग के साथ देखा गया था। हालांकि, इस मामले में अर्सलान और सुजैन की ओर से अभी तक कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।
शादी के 13 साल बाद ऋतिक से हुई थीं अलग
ऋतिक और सुजैन की शादी 20 दिसंबर 2000 को हुई थी। कपल के दो बेटे ऋहान और ऋदान हैं। 13 साल साथ रहने के बाद दिसंबर 2013 में दोनों ने इस शादी को खत्म करने का फैसला लिया। ऋतिक ने सेपरेशन का अनाउंसमेंट करते हुए अपने एक बयान में कहा था, “सुजैन ने मुझसे अलग होने का फैसला कर लिया है। वे 17 साल के रिश्ते को खत्म करना चाहती हैं। यह मेरे परिवार और मेरे लिए एक मुश्किल वक्त है। मैं मीडिया से अपील करता हूं कि वे उनके रिश्ते में दखल न दें और गोपनीयता बनाएं रखें। मैं चाहता हूं कि इस खबर के बाद मेरे फैन्स निराश न हों और लोगों का शादी में विश्वास बना रहे।” दोनों के तलाक को नवंबर 2014 में आधिकारिक मंजूरी मिल गई थी।