फेडरर ने दुबई ओपन से नाम वापस लिया:दिग्गज टेनिस प्लेयर ने कहा- ट्रेनिंग के लिए कुछ वक्त और चाहिए; कतर ओपन में वर्ल्ड नंबर-42 ने हराया थावर्ल्ड नंबर-6 रोजर फेडरर ने दुबई ATP टेनिस टूर्नामेंट से नाम वापस ले लिया है। इस टूर्नामेंट की शुरुआत अगले हफ्ते से होनी है। फेडरर ने हाल ही में 13 महीने बाद घुटने की सर्जरी के बाद मैदान पर वापसी की थी। उन्होंने कतर ओपन में हिस्सा लिया था। जहां उन्हें जॉर्जिया के वर्ल्ड नंबर-42 निकोलस बासिलाश्विली ने हराया था। फेडरर ने कहा कि उन्हें ट्रेनिंग के लिए कुछ और वक्त चाहिए।
39 साल के फेडरर ने कतर ओपन में की वापसी
39 साल के फेडरर ने कहा कि ATP टूर में वापसी कर अच्छा लग रहा है। दोहा में कतर ओपन के दौरान खेल कर मजा आया। मैंने हर एक पल का आनंद उठाया। मेरी बेस्ट और लॉयल टीम को बहुत-बहुत धन्यवाद। उन्होंने मेरी वापसी में काफी मदद की। मैंने सोचा है कि बेस्ट फॉर्म में आने के लिए ट्रेनिंग की जरूरत है। इसलिए मैंने दुबई ओपन से नाम वापस लिया है।
फेडरर ने मास्टर्स ओपन से नाम वापस लिया
फेडरर ने वापसी के बाद कतर ओपन में पहला मैच ब्रिटेन के डेन इवांस के खिलाफ खेला था। उन्होंने इवांस को तीन सेटों में हराया था। फेडरर पहले ही इस महीने के अंत में मियामी में होने वाले मास्टर्स ओपन से नाम वापस ले लिया है। इसका मतलब है कि वे अब अप्रैल में यूरोपियन क्ले कोर्ट स्विंग पर होने वाले टूर्नामेंट में खेलेंगे।
नडाल बैक इंजरी की वजह से नहीं खेलेंगे दुबई ओपन
फेडरर पिछले साल ऑस्ट्रेलियन ओपन के बाद कोई भी टूर्नामेंट नहीं खेले थे। 2020 में सेमीफाइनल में उन्हें नोवाक जोकोविच ने हराया था। वहीं, फेडरर के प्रतिद्वंदी राफेल नडाल ने भी दुबई ओपन में वाइल्ड कार्ड एंट्री को ऑप्शन को ठुकरा दिया था। नडाल फिलहाल बैक इंजरी से रिकवर कर रहे हैं। फेडरर और नडाल दोनों ने अब तक 20-20 ग्रैंड स्लैम जीते हैं।