फरीदाबाद में एक फैक्ट्री मजदूर बुरी तरह झुलसा, दमकल विभाग की गाड़ियां आग पर काबू करने में जुटी

पेंट फैक्ट्री में लगी आग:फरीदाबाद में एक फैक्ट्री मजदूर बुरी तरह झुलसा, दमकल विभाग की गाड़ियां आग पर काबू करने में जुटीहरियाणा के फरीदाबाद जिले में मथुरा रोड पर बड़खल फ्लाईओवर के पास सेक्टर 27 ए स्थित एक पेंट की फैक्टरी में भीषण आग लग गई। जिससे वहंा अफरा तफरी मच गयी। सूचना पर सभी स्टेशनों से सात गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग बुझाना शुरू किया।

आग की विकरालता को देखते हुए गुड़गांव और पलवल से दो दो गाड़ियां बुलानी पड़ी।इसके अलावा एस्कार्टस अौर एयरफोर्स स्टेशन से भी मदद लेनी पड़ी। 13 गाड़ियां करीब ढाई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस घटना में एक कर्मचारी के झुलसने की खबर है। उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

फायर अफसर राजेंद्र सिंह दहिया ने बताया कि बड़खल फ्लाईओवर के पास एक प्लाजा पेंट फैक्टरी है। उसमें दोपहर करीब सवा दो बजे अचानक आग लग गई। सूचना पर सात गाड़ियां मौके पर रवाना की गई। इसके बाद पलवल और गड़गांव से दो दाो गाड़ियां मंगाकर करीब साढ़े चार बजे आग पर काबू पाया जा सका। अधिकारी के मुताबिक पेंट के डिब्बों में विस्फोट होने से हवा में उछल रहे थे।

पुलिस सूत्रों ने बतायाकि कंपनी मंे कार्यरत सन्नी नामक कर्मचारी झुलस गया है। आग ने बगल में स्थित एक कार शोरूम को भी अपनी चपेट में ले लिया था।बड़ी मुश्किल से शोरूम का बचाया जा सका। सूत्रों का कहना है कि कंपनी में केमिकल मिलाने के दौरान आग लगी। जबकि फायर अफसर शार्ट सर्किट बता रहे हैं। इसके चलते बड़खल फ्लाईओवर से ट्रैफिक करीब तीन घंटे तक बंद कर दिया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES
    झज्जर के गांव रूडियावास में कार-कैंटर की भिड़ंत,हादसे में पानीपत के ट्रैफिक इंस्पेक्टर और दोस्त की मौत
    March 13, 2021
    मौसम अपडेट:कई जिलों में हल्की बरसात से गिरा पारा, 0.4 एमएम बरसात
    March 13, 2021