सड़क हादसा:झज्जर के गांव रूडियावास में कार-कैंटर की भिड़ंत, हादसे में पानीपत के ट्रैफिक इंस्पेक्टर और दोस्त की मौतझज्जर के गांव रूडियावास में कार और कैंटर की टक्कर हो गई। इसमें पानीपत के ट्रैफिक इंस्पेक्टर अनिल कुमार व उनके साथी की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद चालक कैंटर मौके पर छोड़कर फरार हो गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची क्षेत्र से संबंधित पुलिस ने कैंटर को कब्जे में ले लिया। चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
यह दुर्घटना शुक्रवार अलसुबह 3 बजे की है। खानपुर खुर्द गांव निवासी 37 वर्षीय इंस्पेक्टर अनिल कुमार पुत्र रामकिशन अपनी कार से गांव जा रहे थे। साथ में उनके दोस्त गांव गोच्छी निवासी कोच सुरेन्द्र थे। मातनहेल से बहुझोलरी रोड पर गांव रूडियावास में बाबा खुबी राम होटल के पास अनिल कुमार की कार की कैंटर के साथ टक्कर हो गई।
हादसे में इंस्पेक्टर अनिल कुमार और उनके साथी की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही मातनहेल पुलिस मौके पर पहुंची। इस बीच पुलिस अधिकारी भी मौके पर आ गए। पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया। अनिल कुमार वर्ष 2012 में खेल कोटे से सब-इंस्पेक्टर भर्ती हुए थे।
एक माह पहले ही उनका प्रमोशन हुआ था। वर्तमान में वह ट्रैफिक एसएचओ पानीपत में थे। साल्हावास थाना प्रभारी रामकरण दहिया ने बताया कि सड़क हादसे में इंस्पेक्टर अनिल कुमार उनके दोस्त सुरेन्द्र की मौत हुई है। शाम को खानपुर खुर्द गांव में अनिल कुमार का अंतिम संस्कार किया गया। हरियाणा पुलिस पानीपत की ओर से इंस्पेक्टर अनिल कुमार को सलामी दी गई।