कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी गाइडलाइन, आंसरशीट अपलोड हाेने में देरी हाे ताे जमा कर सकते हैं हार्डकाॅपी
March 12, 2021
PM मोदी कुछ देर में साबरमती आश्रम से शुभारंभ करेंगे; आज ही दांडी मार्च को 91 साल हुए,
March 12, 2021

31 मार्च की डेडलाइन, लेकिन फुटबाॅल ग्राउंड पूरा होने में अभी 2 महीने लगेंगे

कैसे होगी खेलो इंडिया की मेजबानी:31 मार्च की डेडलाइन, लेकिन फुटबाॅल ग्राउंड पूरा होने में अभी 2 महीने लगेंगेमिंग पूल का काम भी पूरा नहीं, साई से आए कोच ने निरीक्षण कर रिपोर्ट दिल्ली मुख्यालय भेजी
वार्मअप पूल का निर्माण 31 मार्च से पहले ही पूरा होने की संभावना
खेलाे इंडिया यूथ गेम्स को लेकर कैंट के वार हीरोज मेमोरियल स्टेडियम में बन रहे अंतरराष्ट्रीय मापदंड के फुटबाॅल ग्राउंड का निर्माण तय डेडलाइन 31 मार्च तक में पूरा नहीं होगा। अभी भी निर्माण कार्य पूरा होने में डेढ़ से दो माह का समय लगेगा। इसके अलावा स्वीमिंग पूल का निर्माण कार्य भी बाकी है। हालांकि वार्मअप पूल का निर्माण 31 मार्च से पहले ही पूरा होने की संभावना है।

निर्माण कार्यों की प्रगति को लेकर स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया से आए कोच सतपाल ने बुधवार स्टेडियम का निरीक्षण किया। उन्हाेंने स्टेडियम निर्माण कंपनी व स्वीमिंग पूल बना रही कंपनी अधिकारियों से बात की। इसके बाद रिपोर्ट दिल्ली मुख्यालय भेज दी गई है। बता दें कि गृह मंत्री अनिल विज व खेल विभाग की ओर से स्टेडियम में निर्माण कार्यों को पूरा करने के लिए 31 मार्च डेडलाइन तय की गई थी। इसके बाद विभाग के निदेशक, डीसी व अन्य अधिकारियों ने कई दौरे किए थे, ताकि निर्माण कार्य तय डेडलाइन से पहले पूरा हो।

अब भी पूरा ढांचा तैयार नहीं

फीफा अप्रूव्ड फुटबाॅल स्टेडियम में अब भी कंस्ट्रक्शन वर्क चल रहा है। यहां पूरा ढांचा तक तैयार नहीं हो सका है। वीआईपी गैलरी के पास लोहे के गार्डर लगाने का काम चल रहा है जबकि शेड एवं अन्य कार्य अब तक पूरे नहीं किए गए। कंस्ट्रक्शन वर्क पूरा होने के बाद ही स्टेडियम में फिनिशिंग वर्क शुरू होगा और अंत में यहां फुटबाल व एथलेटिक्स के लिए टर्फ लगाई जाएगी। बता दें कि स्टेडियम का निर्माण कार्य अप्रैल 2017 में शुरू हुआ था और 4 साल बाद भी निर्माण एजेंसी इसे अब तक पूरा नहीं बना सकी है। फुटबाल स्टेडियम की लागत अब 117 करोड़ रुपए तक पहुंच चुकी है।

वार्मअप पूल का निर्माण लगभग पूरा

स्टेडियम में स्वीमिंग पूल का निर्माण भी 31 मार्च तक पूरा किया जाना था, मगर इसका निर्माण कार्य तय समय से आगे जाएगा। हालांकि पूल में सिविल वर्क पूरा हो चुका है, लेकिन यहां फिनिशिंग वर्क चल रहा है। मुख्य पुल की टाइलें, पूल के आसपास एरिया एवं अन्य कार्य पेंडिंग है, जिन्हें पूरा क रने में एक माह लगना तय है। हालांकि वार्मअप पूल का निर्माण एजेंसी ने कर लिया है। यहां पूल में टाइलें लगाई जा रही हैं जो कार्य 1-2 दिन में पूरा हो जाएगा।

फुटबाॅल स्टेडियम का काम ज्यादा बाकी है, मगर काम तेजी से किया जा रहा है। स्वीमिंग पूल का निर्माण पूरा करने में एक-डेढ़ माह लगेगा। खेलो इंडिया मुकाबले नवंबर में होने है, इसलिए मई-जून तक का समय विभाग के पास है। जिम्नास्टिक हॉल मुकाबले के लिए पूरी तरह तैयार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES