747 पॉइंट के साथ टेस्ट बैटिंग में संयुक्त रूप से 7वें स्थान पर पहुंचे दोनों खिलाड़ी
March 11, 2021
पानीपत में बारिश:गरज और हवाओं के साथ शुरू हुई बारिश, अधिकतम 5 और न्यूनतम तापमान 3 डिग्री गिरा
March 12, 2021

हरियाणा बजट 2021:मुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री मनोहर लाल आज पेश करेंगे दूसरा बजट, स्वास्थ्य

हरियाणा बजट 2021:मुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री मनोहर लाल आज पेश करेंगे दूसरा बजट, स्वास्थ्य-कृषि और अंत्योदय पर रहेगा फोकसकोरोना काल में करीब 12 हजार करोड़ रुपये के राजस्व का नुकसान झेला
नुकसान की भरपाई के लिए सरकार ने 5000 करोड़ से ज्यादा का कर्ज लिया
हरियाणा के मुख्‍यमंत्री मनोहर लाल बतौर वित्त मंत्री आज भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार का दूसरा बजट दोपहर 12 बजे पेश करेंगे। मुख्यमंत्री इस बार भी डिजिटल बजट पेश करेंगे। विधायकों को विधानसभा की तरफ से मिले टैब लाने को कहा गया है। कोरोना काल में करीब 12 हजार करोड़ रुपये के राजस्व का नुकसान झेलने के बावजूद यह बजट काफी उम्मीदों से भरा होगा। गठबंधन सरकार कर मुक्त बजट लाने की तैयारी में है। साथ ही प्रदेश की जनता को कुछ रियायतें भी मिल सकती हैं। इस बार का बजट स्वास्थ्य, कृषि और अंत्योदय पर आधारित होगा।

लेकिन इस पर कोरोना महामारी की छाप दिखना भी तय है। इस बार बजट में समाज के अंतिम व्यक्ति को फायदा पहुंचाने वाली योजनाओं पर फोकस रहेगा। स्वास्थ्य सुविधाएं और मजबूत करने के लिए इस क्षेत्र का बजट बढ़ाया जाएगा। कोरोना वैक्सीन को लेकर बड़ी घोषणा हो सकती है। किसानों का खास ख्याल रखा जाएगा। उनकी आय दोगुनी करने से जुड़ी घोषणाएं संभव हैं। कोरोना के कारण हुए नुकसान की भरपाई के लिए सरकार ने 5000 करोड़ से ज्यादा का कर्ज लिया है। 12 हजार करोड़ से अधिक का आर्थिक नुकसान लॉकडाउन में हुआ, जिससे अब कम करते हुए 8000 करोड़ तक सरकार ले आई है।

1,42,34,378 करोड़ रुपये था 2020-21 का बजट

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने 28 फरवरी 2020 को विधानसभा में वित्त वर्ष 2020-21 के लिए 1,42,34,378 करोड़ रुपये का बजट पेश किया था। उन्होंने पूरा बजट भाषण पढ़ने में 2 घंटे 32 मिनट लगाए थे। सूटकेस की जगह टैब से बजट प्रस्तुत करने की उन्होंने शुरूआत की थी।

बीते बजट में इन क्षेत्रों पर था फोकस

कृषि के लिए 5,474 करोड़ रुपये आवंटित करते हुए किसानों को बड़ी राहत दी गई थी। 7.50 रुपये प्रति यूनिट की जगह 4.75 रुपये प्रति यूनिट की दर से बिजली देने का सीएम ने एलान किया था। स्वास्थ्य एवं चिकित्सकीय शिक्षा के लिए 6,533 करोड़ रुपये का प्रस्ताव। भिवानी, जींद, महेंद्रगढ़ और गुरुग्राम में चार नए मेडिकल कॉलेज खोलने की घोषणा की थी। प्रत्येक जिले में कैथ लैब, एमआरआई, प्रत्येक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अल्ट्रासांउड का प्रावधान था।

शिक्षा बजट में बढ़ोतरी की गई थी। 19639 करोड़ का बजट रखा गया था। पहली बार शिक्षा बजट में 15 प्रतिशत वृद्धि का का प्रस्ताव किया गया। किसान, महिला सशक्तीकरण को बढ़ावा देने की घोषणा की गई थी। किसान कल्याण प्राधिकरण में विशेष महिला सेल की स्थापना का प्रावधान किया। महिला किसानों के लिए सब्जी मंडियों में 10 प्रतिशत स्थान तय किए। गोदामों में चोरी रोकने के लिए वहां सीसीटीवी कैमरे लगाने का प्रावधान। किसानों की आय दोगुनी करने पर सरकार का जोर रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES