पहल:यूनिफार्म, स्कूल बैग व स्टेशनरी को निदेशालय ने मांगा डाटा; 6 से 12वीं तक की छात्राओं को दिए जाएंगे सैनेटरी नैपकिन्सशिक्षा को बढ़ावा देने और स्वच्छता के लिए सरकार शुरू करेगी सुविधा
डीजीएसई ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों से पत्र लिख जानकारी मांगी
प्रदेश के राजकीय स्कूल में कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के लिए राजकीय स्कूलों में तीन श्रेणी में स्टूडेंट्स को विभिन्न लाभ प्राप्त होंगे। सरकार की प्रोत्साहन स्कीम के तरह लाभार्थी को यूनिफॉर्म, स्कूल बैग व स्टेशनरी का सामान दिया जाएगा। जिसके लिए विद्यार्थियों की जानकारी मांगी गई है। डीजीएसई द्वारा सभी जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी कर विद्यार्थियों की जानकारी देने के लिए कहा है। जिसके बाद इसके लिए ग्रांट जारी की जाएगी।
जानिए… तीन श्रेणी में होगा चयन, कितना मिलेगा लाभ
निशुल्क यूनिफॉर्म- सभी कैटेगरी के लिए
कक्षा 1-5 800 रूपए
कक्षा 6-8 1000 रूपए
फ्री स्कूल बैग (नॉन एससी)
कक्षा 1-5 120 रूपए
कक्षा 6-8 150 रूपए
फ्री स्टैशनरी (नॉन एससी)
कक्षा 1-5 100 रूपए
कक्षा 6-8 150 रूपए
व्यवस्था बनाने के लिए जिला शिक्षा अधिकारियों को दिए निर्देश
कक्षा 6वीं से 12वीं तक की छात्राओं को सरकार स्कूल में ही सैनेटरी नैपकिन उपलब्ध कराएगी। इसके लिए सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि स्कूलों से ही इनके वितरण की व्यवस्था की जाए। लॉकडाउन के दौरान स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद हुए तो यह वितरण भी बंद हो गया था। जिसके कारण सभी छात्राओं तक ये नहीं पहुंच पाए। जिसके संदर्भ में निदेशालय ने नैपकिन वितरण के निर्देश जारी किए हैं। निदेशालय द्वारा जारी पत्र के अनुसार बीईओ को अपने स्तर तक हर छात्रा तक यह नैपकिन्स पहुंचाने के लिए डीपीसी ऑफिस में संपर्क करना होगा। साथ ही क्षेत्र के सप्लायर से बात कर भी अपने स्कूल के लिए नैपकिन प्राप्त कर सकते हैं।
1 पैकेट की दर से 10 माह के लिए मिलेंगे नैपकिन्स
इस योजना के तहत कक्षा 6 से 12 तक की सभी छात्राओं को एक पैकेट प्रति माह की दर से सैनेटरी नैपकिन दिए जाएंगे। जिसके अनुसार सभी को दस माह के लिए 10-10 पैकेट दिए जाएंगे। यह 6 चरणों में पूर्ण की जाती है।