सम्मेलन में कर्मचारियों ने दी चेतावनी:विरोध के बाद भी बिजली अमेंडमेंट बिल 2021 पारित हुआ तो कर्मचारी सड़कों पर उतरेंगेआल हरियाणा पावर कारपोरेशन वर्कर्स यूनियन का सर्कल स्तरीय सम्मेलन हुआ
आल हरियाणा पावर कारपोरेशन वर्कर्स यूनियन का सर्कल स्तरीय सम्मेलन गुरुवार को चिमनी बाई धर्मशाला में हुआ। इसमें ग्रेटर फरीदाबाद, बल्लभगढ़, एनआईटी व ओल्ड फरीदाबाद यूनिटों की सब यूनिटों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। सम्मेलन में सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष सुभाष लांबा ने कहा अगर बिजली अमेंडमेंट बिल 2021 पारित हुआ तो बिजली गरीबों व किसानों की पहुंच से बाहर हो जाएंगी। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा अगर सरकार ने बिजली कर्मचारियों के विरोध के बावजूद निजीकरण के इस बिल को पारित किया तो देशभर के बिजली कर्मचारी सड़कों पर आने के लिए मजबूर होंगे।
सम्मेलन में ठेका प्रथा समाप्त कर कर्मियों को पक्का करने, पक्का होने तक समान काम समान वेतन व सेवा सुरक्षा प्रदान करने, ऑनलाइन ट्रांसफर पालिसी को रद्द करने, पुरानी पेंशन बहाल करने, एक्स ग्रेसिया रोजगार स्कीम में लगाई गई शर्तों को हटाने और एक्स ग्रेसिया रोजगार स्कीम को ठेका कर्मचारियों पर भी लागू करने, पार्ट 1 में लगे ठेका कर्मचारियों को भी आकस्मिक व मेडिकल छुट्टियां प्रदान करने आदि मांगों को उठाया गया।
इस दौरान कर्मचारी नेता सतपाल नरवत व शब्बीर अहमद गनी की देखरेख में हुए चुनाव में कृष्ण कुमार को आप्रेशन सर्कल का सचिव और रामचरण पुष्कर को टीएस सर्कल का सचिव चुना गया। सम्मेलन में केन्द्रीय कमेटी के नेता मनोज जाखड़, सर्कल सचिव अशोक कुमार व रामचरण, किसान सभा के जिलाध्यक्ष नवल सिंह नरवत, पूर्व यूनिट कमेटी के नेता कर्मचंद नागर, परमाल सिंह, विजय देव तेवतिया, सकसं के खंड प्रधान करतार सिंह व विजय देव तेवतिया, रामभरोसे आदि मौजूद थे।