धारावी के हीरो नहीं रहे:मुंबई के ACP रमेश नांगरे का हार्ट अटैक से निधन,
March 12, 2021
हाईकोर्ट के आदेश पर एक्शन में योगी सरकार:सड़क किनारे बने धार्मिक स्थल हटाये जाएंगे,
March 12, 2021

रेप पीड़िता ने थाने में जन्मी बेटी:दुष्कर्म का केस दर्ज कराने आई युवती को लेबर पेन हुआ,

रेप पीड़िता ने थाने में जन्मी बेटी:दुष्कर्म का केस दर्ज कराने आई युवती को लेबर पेन हुआ, नर्सिंग की ट्रेनिंग ले चुकी महिला कॉन्स्टेबल ने कराई डिलीवरीमध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में एक युवती अपने साथ हुए रेप का केस दर्ज कराने थाने पहुंची। वह प्रेग्नेंट थी। अचानक उसे लेबर पेन शुरू हो गया। यह देख थाने में तैनात एक महिला कॉन्स्टेबल ने उसे संभाला और डिलीवरी कराई। युवती ने बेटी को जन्म दिया है। दोनों अब पूरी तरह स्वस्थ हैं। यह मामला लावाघोघरी थाने का है।

‘अगर वह शादी करेगा तो केस दर्ज नहीं कराऊंगी’
युवती और उसकी बेटी को जिला अस्पताल में एडमिट कराया गया है। उसकी डिलीवरी कराने वाली महिला कॉन्स्टेबल का नाम शीतल वाघमारे है। शीतल नर्सिंग का कोर्स करने के बाद पुलिस में भर्ती हो गई थीं। बेटी को जन्म देने के बाद युवती ने कहा कि अगर आरोपी उससे शादी कर ले तो उसके खिलाफ FIR दर्ज नहीं कराएगी। बताया जाता है कि आरोपी शादी करने के लिए तैयार है।

शादी का झांसा देकर किया था रेप
युवती ने बताया कि गांव का एक युवक शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म करता रहा। इस दौरान वह गर्भवती हो गई। युवती ने शादी की बात कही तो उसने इनकार कर दिया। इसके बाद पीड़िता मंगलवार को थाने में शिकायत करने पहुंची थी। युवती के साथ आए ग्रामीणों ने पुलिस पर FIR दर्ज न करने का आरोप लगाया है। जनपद सदस्य धर्मराज कुमरे ने बताया कि वे लोग रेप की रिपोर्ट दर्ज कराने आए थे, लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट नहीं लिखी।

वहीं, थाना प्रभारी राकेश भारती के मुताबिक युवती शिकायत दर्ज कराने आई थी। इस पर आरोपी युवक से फोन पर बातचीत की गई। उसने दूसरे दिन आने की बात कही। इसके बाद वह एक केस के सिलसिले में बाहर चले गए। लौटकर आए तो युवती की डिलीवरी हो चुकी थी। थाने की कॉन्स्टेबल शीतल वाघमारे ने बताया कि उन्होंने पुलिस में आने से पहले नर्सिंग का कोर्स किया था। कोर्स के दौरान उन्होंने डिलीवरी कराने की ट्रेनिंग ली थी।

आरोपी के परिवार ने कहा- फैसला उसे लेना है
पीड़िता को देखने जिला अस्पताल आरोपी युवक के परिवार वाले भी पहुंचे। उन्होंने कहा कि शादी करना लड़के की मर्जी है। वह जैसा चाहे कर सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES