पानीपत में बारिश:गरज और हवाओं के साथ शुरू हुई बारिश, अधिकतम 5 और न्यूनतम तापमान 3 डिग्री गिरा
March 12, 2021
जल जीवन मिशन:304 में से 287 गांवों के हर घर में नल और जल का एस्टीमेट भेजा,
March 12, 2021

राशि ज्यादा जमा होने पर, सॉफ्टवेयर सेक्टरवासियों की तरफ दिखा रहा 2 से 8 लाख रुपए तक बकाया

सेटलमेंट स्कीम:राशि ज्यादा जमा होने पर, सॉफ्टवेयर सेक्टरवासियों की तरफ दिखा रहा 2 से 8 लाख रुपए तक बकाया राशि58 सेक्टरों के 15430 प्लॉटधारकों की नई राशि अपडेट, इनहांसमेंट बढ़ने से सेक्टरवासी परेशान
हजारों प्लाटधारकों को इस सेटलमेंट स्कीम का पूरा लाभ नहीं मिल रहा
इनहांसमेंट पर एचएसवीपी द्वारा लांच की गई लास्ट एडं फाइनल सेटलमेंट स्कीम में सॉफ्टवेयर की गड़बड़ी उजागर हुई है। इस स्कीम के तहत जिन 58 सेक्टरों के 15430 प्लाटधारकों की नई राशि अपडेट हुई है, उनमें हजारों मामले ऐसे सामने आए हैं, जिनमें पीपीएम (विभाग का साॅफ्टवेयर) की गड़बड़ी से अलॉटियों के खातों में लाखों रुपए की ज्यादा की राशि अपडेट हो गई है, जिसके कारण सेक्टरवासियों में रोष है।

ऑल सेक्टर रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप वत्स ने बताया कि इनहांसमेंट पर जारी सेटलमेंट स्कीम में बड़े स्तर पर गड़बड़ी सामने आ रही हैं। एचएसवीपी द्वारा पीपीएम सॉफ्टवेयर को इस प्रकार से अपग्रेड किया है, जिसमें किसी भी प्लाटधारक ने एक्सटेंशन फीस या अन्य कोई भी राशि भरते समय एक रुपए भी ज्यादा जमा करा रखा है तो एचएसवीपी का सॉफ्टवेयर उसे इनहांसमेंट की पहली किश्त मानकर, प्लाटधारकों को पूर्ण डिफॉल्टर की श्रेणी से बाहर कर रहा है। इस कारण हजारों प्लाटधारकों को इस सेटलमेंट स्कीम का पूरा लाभ नहीं मिल रहा। मात्र एक एक-दो रुपए ज्यादा भरने पर अलॉटियों के खातों में लगभग 2 से 8 लाख रुपए तक ज्यादा की इनहांसमेंट राशि बकाया दिखाई जा रही है।

दो माह तक लिए है स्कीम

वत्स ने कहा कि ये स्कीम 3 मार्च से 30 अप्रैल तक के लिए निर्धारित की गई है। जिसमें अलॉटियों को पूरी राशि एक साथ अदा करनी है। इसलिए इन गड़बड़ियों को लेकर सेक्टरवासियों की परेशानी बढ़ी हुई है। प्लाटधारक एचएसवीपी दफ्तरों के चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन जवाब नहीं मिल रहा।

प्रदेश के इन 58 सेक्टरों की राशि हुई अपडेट

हिसार- सेक्टर- 3, 5, 4 पार्ट, 16,17, 13 पार्ट, 1, 4,
फतेहाबाद- सेक्टर-3 व 3 पार्ट
जींद- सेक्टर- 6,7, 8, 9
भिवानी- सेक्टर- 13
रोहतक- सेक्टर-1, 3, 4 एक्सटेंशन,5, 6
सोनीपत- सेक्टर -12, 14
पानीपत- सेक्टर-6, 7, 8,18, 24
बहादुरगढ़- सेक्टर-2, 9 ए
झज्जर- सेक्टर- 6, 9पार्ट ए, 9 पार्ट बी
गोहाना- सेक्टर-7
पंचकुला- सेक्टर-24, 25, 26, 27, 28
करनाल- सेक्टर- 32, 32 पी
अम्बाला- सेक्टर-10
कैथल- सेक्टर-19 पी, 20
गुड़गांव- सेक्टर-27, 28, 42, 43, 51, 52, 56, 57
रेवाड़ी- सेक्टर- 18, 19, 3 पी वन
फरीदाबाद- सेक्टर- 8, 46,48,
पलवल- सेक्टर-12

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES